लापता बच्चों को रायपुर रेलवे स्टेशन से किया गया बरामद ।

राजिम (पाण्डुका) / बीते दिनों फिगेंश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिर्रीकला के कु मोनिका यादव उम्र 18 साल, कु योगिता यादव उम्र 11 साल , सूर्यकांत यादव उम्र 4 साल ये तीनों बच्चे बिना किसी को जानकारी दिए घर से निकले और टाटा मैजिक गाड़ी में सवार होकर कही चलें गए जैसे ही यह जानकारी पुरे सोशल मीडिया एवं वाट साप ग्रुप में फैला पुलिस पुलिस प्रशासन एवं सगे संबंधिया जान-पहचान वाले जितने भी ग्रुप में जुड़े हैं सभी हरकत में आए और लापता बच्चो की जानकारी से संबंधित एवं मोबाइल नंबर सूचना देने की अपील की गई जिसके फलस्वरूप बुधवार को इन बच्चों को रायपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया और उनके परिवार को सौंप दिया गया ग्राम पंचायत सिर्रीकला के सरपंचपति मोहन साहू ने बताया कि मोनिका यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सिर्रीकला जिसकी मानसिक हालत सही नहीं होने के चलते गांव से मैजिक में सवार होकर राजिम पहुंचे फिर वह राजिम से बस पकड़ कर रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए रेलवे स्टेशन से ट्रेन बैठकर आगे बढ़ने के फिराक में थे पर पुलिस प्रशासन एवं सगे संबंधियों के सहयोग से रायपुर रेलवे स्टेशन से ही इन तीनों बच्चों को बरामद कर वापस घर लाया गया सबसे बड़े लड़की मोनिका यादव का मानसिक हालत सही नहीं होने के चलते अपने साथ अपनी छोटी बहन एवं छोटे भाई को लेकर चले गए थे इसी तरह पिछले कुछ साल पहले भी एसे ही वाकया हुआ था और इस समय महासमुंद रेलवे स्टेशन से फिर इन बच्चो को वापस लाएं गए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *