- राजकुमार साहू को मिला गौ सेवक सम्मान
पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम अचानकपुर निवासी राजकुमार साहू ने कबाड़ से जुगाड़ लगाकर गोबर गैस प्लांट में गोबर घोलने के लिए मशीन बनाया है जिससे घंटो का काम कुछ मिनटों में ही हो जाता है।
देशी इंजीनियर राजकुमार साहू ने पत्रिका संवाददाता से चर्चा के दौरान बताया कि वे जन्म बचपन से ही कुछ अलग करने की चाह में घर मे पड़े कबाड़ से जुगाड़ कर खिलौना बनाते थे। जैसे-जैसे उम्र बढ़त गया किसान परिवार में जन्म होने के कारण कृषि के यंत्रों का इनोवेशन करना साथ में गौ माता की सेवा के प्रति सदैव समर्पण भाव रहा। जिसके कारण हरा चारा काटने के लिए तरह-तरह से औजार एवं यंत्र निर्माण किया करता था।

श्री साहू ने गोबर घोलने वाली मशीन के लिए धान उड़ाने वाली पंखा के हेंडल और गियर का उपयोग कर मशीन बनाया। उनके द्वारा बनाये गए मशीन का उपयोग उन्नशील कृषक रोहित साहू द्वारा उपयोग किया जा रहा है। मशीन का अवलोकन सांसद विजय बघेल द्वारा भी किया गया एवं उनकी सराहना भी किया।
जिस गाय को बांझ मानकर छोड़ दिया उसे देशी दवाई खिलाकर बांझपन दूर किया
राजकुमार साहू किसान परिवार में पैदा हुए जिसके कारण उन्हें कृषि यंत्रों एवं गाय बैल के प्रति सेवा भाव रहा। गाँव में किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा एक गाय को अपने काम का नहीं है बांझ गाय समझ कर भूखे पेट गली में भटकने के लिए छोड़ दिया था उसे राजकुमार ने सेवा करने के लिये अपने घर रखा और गौ माता को सम्मान पूर्वक देखभाल कर उसके बांझपन का देसी इलाज के द्वारा गर्मी पैदा कर गौ माता को प्राकृतिक तरीका से नंदी के माध्यम से फलन वाले कार्य किया आज गौमाता स्वस्थ्य है और कुछ दिनों बाद बछड़ा जनने वाली है। उनके द्वारा गौमाता की सेवा के लिये भारतीय गौ सेवा क्रांति मंच द्वारा गौ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है।