पाटन। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र, धान की काट व छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर बुधवार को दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुवे किसान नेता एवं डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन राकेश ठाकुर ने कहा है की भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर किसी भी विषय पर बयान जारी करने से पहले भाजपा के इतिहास पर नजर डाल लें। श्री ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में धान की काट, किसान व छत्तीसगढ़ियावाद की बात करने वाले भाजपा नेता को बता दूं कि इस बार जनता भाजपा के किसी भी घोषणा पत्र पर विश्वास करने वाला नही है , घोषणा पत्र का इंतजार तो 2013 विधानसभा चुनाव में भी किये थे जिसमें 2100 रुपये धान का समर्थन मूल्य, 300 रुपये बोनस, 2008 विधानसभा चुनाव में 270 रुपये बोनस देने की बात भाजपा द्वारा की गई थी लेकिन सिर्फ चुनावी वर्ष में बोनस देकर बाकी वर्ष में किसानों को ठगने का कार्य भाजपा ने किया है, घोषणा पत्र के एक भी वादे पूरा नही किया गया वहीं दूसरी तरफ जनहितैसी भूपेश बघेल जी के सरकार ने किसानों का धान प्रतिवर्ष 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जो किसानों के प्रति सम्मान को दर्शाता है। भाजपा किस मुँह से धान की बात करते है रही बात छत्तीसगढ़ियों का तो छत्तीसगढ़ियों को सम्मान देने का कार्य जनहितैसी भूपेश बघेल की सरकार किसानों के हित में कर रही है। 15 वर्ष के भाजपा शासन काल मे लुप्त हो गई छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी, भौंरा, बांटी , फुगड़ी इत्यादि को छ्त्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने पुनः जीवित कर छत्तीसगढ़ियों को गौरव महसूस कराया है, भाजपा में हमेशा से बाहरी लोगों का राज रहा है तो भाजपा किस मुँह से छत्तीसगढ़िया व किसानों की बात करते है। छत्तीसगढ़ में भाजपा कितना भी हाथ पैर मार लें लेकिन जनहितैसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का कोई काट नही है।