।कांकेर से विकास अंभोरे की रिपोर्ट
,,,कांकेर:- छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपचंद भारती के निर्देशानुसार आज प्रदेश के समस्त राजस्व निरीक्षक एक दिवस का अवकाश लेकर विगत 15 मई से पटवारियों की चल रही हड़ताल का समर्थन कर सभी जिला मुख्यालय के हड़ताल स्थल पर उपस्थित हुए राजस्व निरीक्षक संघ का कहना है कि राजस्व पटवारी संघ अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं बिना पूर्व चर्चा के शासन द्वारा हड़ताल पर एस्मा लगाए जाने का विरोध प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठनों द्वारा किया गया है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ एस्मा का विरोध करते हुए पटवारियों की जायज मांग का समर्थन कर एक दिवसीय अवकाश लेकर पटवारियों को समर्थन दे रहे हैं कल राजस्व सचिव से हुई चर्चा में भी कोई सार्थक समाधान नहीं निकलने से सभी हताशा निराशा है हम शासन से अपने मूल भूत मांगो को पूरा करने के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह करते हैं और यही बताना चाहते हैं हम कोई दूसरे नहीं हम शासन प्रशासन का अंग है। विकट परिस्थितियों मे शासन प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यो का निर्वहन करते है। राजस्व निरीक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मंजीत ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अपील किया की वर्तमान में पटवारी और राजस्व निरीक्षक का कार्य बिना संसाधनों के किया जाना बहुत ही कठिन है, कार्यक्षेत्र मे वाकई बहुत समस्या है, इसलिए एस्मा को हटाते हुए पटवारियों की 8 सूत्रीय मांग व राजस्व निरीक्षक संघ के लंबित विभिन्न मांग को जल्द से जल्द पुरा करे। तो वही छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमकार मंडावी ने प्रदेश सरकार से पटवारियों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है। साथ ही छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ के प्रांतीय सूचना एवं प्रसारण सचिव पालेश्वर राव तुरकर ने बताया की हमारे अनुज पटवारी साथी आज मुश्किल में है उनकी मांग जायज है, इसलिए शासन को त्वरित कार्यवाही करते हुए एस्मा को हटा कर जायज मांगो को जल्द से जल्द पुरा करने का आग्रह किया है।