रायपुर चैलेंजर टीम 8 रन से अभनपुर टीम को हराया

सैनिक ग्राम पाहंदा (झा)में विधानसभा स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।रानीतराई। RCC पाहंदा प्रीमियर लीग 2023 का समापन आज सैनिक ग्राम पाहंदा के खेल मैदान में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,अध्यक्षता राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,विशेष अतिथि रमन टिकरिहा सभापति जप,कमलेश नेताम प्रतिनिधि सभापति ज़िप दुर्ग, छोटू बघेल सेक्टर प्रभारी, प्रेमप्रकाश पांडे उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस,योग्य बघेल,किशोर वर्मा उपसरपंच के आतिथ्य में विजेता टीमों को पुरस्कार,विनर शील्ड वितरित किया गया।फाइनल मैच में रायपुर चैलेंजर टीम टास जीतकर बैटिंग करते हुए 8 वोवर में 89 रन बनाई,जिसको अभनपुर टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन में सिमट गई।विजेता टीम को 51000/ एवम् विनर शील्ड,उपविजेता 21000/विनर शील्ड की हकदार बनी।ग्रामीण स्तर पर भी 8001/,5001/,3001/के पुरस्कार विजेता टीम को प्रदान किया गया।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने विजेता, उपविजेता टीम इण्डिया एवम् आयोजक समिति को बधाई प्रेषित करते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना किए।भूपेश सरकार विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने का लगातार कार्य कर रही है उसमें युवा बढ़कर हिस्सा लेवें,राजीव युवा मितान अपने कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की अपील भी किए।इस अवसर पर जितेंद्र यदु, डा रहीम खान,लीलाधर बघेल,बाला यादव,विष्णु ठाकुर,रफीक खान,रामकृष्ण यादव,अनिल यदु,प्रखर यादव, टी पी यदु,आशीष यादव,उत्तम वर्मा,शंकर वर्मा,लखन यदु,गंगाधर यदु,सुनील यदु, अलीम खान,भास्कर ठाकुर,मिथलेश यदु,धनश्याम ठाकुर,सिद्धार्थ ठाकुर,उत्कर्ष ठाकुर,दिलीप मनहरे,सूर्यकांत ठाकुर,राहुल,देवव्रत,शीतल यादव,पंकज यदु,रामेश्वर यदु सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *