भाजपा मध्य मंडल पाटन कार्यसमिति बैठक सम्पन्न… 22 जून को दुर्ग आएंगे देश के गृहमंत्री अमित शाह

पाटन। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश एवं दुर्ग जिला भाजपा के मार्गदर्शन पर पाटन विधान सभा मध्यमण्डल के भाजपा कार्यसमिति की बैठक मंडल भाजपा अध्यक्ष खेमलाल साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l


उक्त बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में संदीप शर्मा बैठक प्रभारी, जितेंद वर्मा अध्यक्ष भाजपा जिला दुर्ग, सच्चिदानंद उपासने प्रभारी विधानसभा पाटन, श्रीमती दिव्या साहू अध्यक्ष महिला मोर्चा, देवेंद्र चंदेल प्रभारी मध्य मंडल, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा दुर्ग, रोहित साहू प्रभारी दक्षिण मण्डल, राजेश चन्द्राकर सहप्रभारी दक्षिण मण्डल, श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मण्डल, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
उक्त बैठक में संदीप शर्मा ने मण्डल के कार्यकारिणी का भौतिक सत्यापन किया l आगामी चुनाव के मद्देनजर मण्डल से लेकर बूथ और पन्ना प्रभारी के जिम्मेदारियों को बारीकी से अध्ययन किया l साथ ही साथ दिशा निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अपने मण्डल, शक्तिकेन्द्र और बूथ की संरचना को मजबूती प्रदान करे l पुराने कार्यकर्ता का मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे l प्रदेश में सरकार बनाना है तो एक एक बूथ को जितना होगा l बूथ जीता तो समझ लो हमने विधानसभा जीत लिया l जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि 22 जून को कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्तावो में ऊर्जा का संचार करने के लिए देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का दुर्ग आगमन हो रहा है l जिसकी व्यापक तैयारी चल रही है l एक लाख कार्यकर्तावो की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा जिसके लिए प्रत्येक बूथ से कार्यकर्तावो को जाना सुनिश्चित किया गया है l सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि जनसंघ से भाजपा का सफर बहुत ही संघर्षों से भरा है l पार्टी के एक एक कार्यकर्ता देव तुल्य है जो पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ संगठन का काम करता है l भाजपा के कार्यकर्ता निष्ठावान और संस्कारी होते है l मोदी जी के सपनो का भारत बन रहा है जिसमे हर भारतीय के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विस्वास को आधार मानकर कार्य किया जा रहा है l आज का भारत वर्ष पूरे विश्व का विश्वगुरु बनते जा रहा है l

कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र चंदेल ने बताया कि 30 मई से 30 जून तक पार्टी ने जो कार्यक्रम दिया है उसको हरहाल में पूरा करना है l विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पाटन में तय किया गया है जिसके लिए विधानसभा के चारो मण्डल को दिशा निर्देश दिया l छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के जनघोषणा पत्र में किये गए वादों पर कितना वादा पूरा किया गया और कितने वादे ख्याली पुलाव बनकर रह गया उसको जनता के पास जाकर बताना है l किस प्रकार से लोक लुभावन वादा करके सत्तासीन हुई कांग्रेस से आम जनता को सिर्फ धोखा ही धोखा मिला हैं l इसको जनसंपर्क के माध्यम से एक एक मतदाता को अवगत कराना है l श्रीमति हर्षा चन्द्राकर ने बताया कि प्रदेश की महिलाओं के साथ गंगाजल की कसम खाकर भूपेश सरकार ने कहा था सत्तासीन होते ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी लेकिन आज साढ़े चार बीत जाने के बाद भी अपने वादे से मुकरते हुए महिलावो को छलने का काम किया है l अब समय आ गया है कि महिलाएं अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए सड़क की लड़ाई लड़कर कांग्रेस की भरस्ट सरकार को उखाड़ फेंकेंगे l मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकरवातो से कहा कि चुनाव नजदीक है हमे कमर कसके तैयार हो जाना चाहिए शक्तिकेन्द्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक और बूथ समिति अपने अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए ततपरता से जुट जाएं l मेरा बूथ सबसे मजबूत इस बात को ध्यान में रखकर काम करे l बूथ में निवासरत प्रदेश , जिला , मण्डल के पदाधिकारी अपने बूथ अपने गाँव मे कैसे कमल फूल खिलाना है इस बात की चिंतन करें l हमे हर हाल में पाटन विधानसभा जितना है l जिसकी व्यापक तैयारी प्रदेश नेतृत्व ने कर लिया है l हमे अपना पूरा ध्यान अपने बूथ और गांव पर करनी है l मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश साहू ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस विस्वास के साथ कांग्रेस को सत्ता में लाई उसी जनता के साथ विश्वासघात किया है l छत्तीस घोषणा में एक भी ऐसा घोषणा नही है जो धरातल पर दिखाई दे रहा हो l योजना के नाम पर भ्रस्टाचार का बोलबाला है l चारो तरह भय, भूख और भ्रस्टाचार जड़ तक फैल गया है जिसे खत्म करने के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना आवश्यक है l जिसकी शुरुवात पाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनाकर हमे करनी है l

बैठक में प्रमुख रूप से विनय चन्द्राकर महामंत्री, दिनेश साहू उपाध्यक्ष, हर्षभाले उपाध्यक्ष,संतोष घिरवानी मंत्री, पोसुराम निर्मलकर, शरद बघेल पूर्व मण्डल अध्यक्ष, होरीलाल देवांगन कोषाध्यक्ष, भागवत सिन्हा उपाध्यक्ष, केवल देवांगन जिला मंत्री, सागर सोनी, केशव बंछोर,कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा, श्रीमती निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा, हरप्रसाद अडिल जिला उपाध्यक्ष,श्रीमति जयश्री राजपूत व श्रीमती गायत्री वर्मा जिला महामंत्री महिला मोर्चा, श्रीमति चन्द्रिका साहू जिला मंत्री, राज बंछोर महिला महामंत्री, सुरेंद्र वर्मा, तनुजा साहू, राजेन्द्र वर्मा, दामोदर चक्रधारी जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, सरजू मरकाम, छबिश्याम देवांगन, ज्योतिप्रकाश साहू, नेहरुराम बंजारे, राजेन्द्र कुमार, जयंत भाले, शीतल साहू, यशवंत सेन, दाऊलाल साहू, रामसेवक चन्द्राकर, रतन, देवेंद्र चन्द्राकर, बलवंत वर्मा, हिरामन कौशिक, टिकेंद्र यादव, मनेंद्र वैष्णव, अजय वैष्णव, खोरबाहरा साहू, शिवकुमार साहू, डोमार सिंह वर्मा, पोशनलाल साहू, चित्रसेन साहू, होरीलाल साहू, ध्रुव वर्मा, जोहन लाल नायक, संतोष वर्मा, लुकेश वर्मा, सुनील वर्मा, घनाराम साहू, सुजान सिंह वर्मा, ध्रुव साहू, मोहित साहू, संतोष सिन्हा, मुन्ना पाल, अंगेश सिन्हा, गोलू चन्द्राकर, थानुराम चन्द्राकर, रोमलाल चन्द्राकर, योगेश यादव सहित बैठक में मंडल भाजपा कार्यसमिति के मंडल पदाधिकारी, मंडल कार्यकारिणी सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य, मंडल मे निवासरत प्रदेश व जिला पदाधिकारी व कार्यकरणी सदस्य, मंडल में निवासरत जनप्रतिनिधिगण, भाजपा मण्डल के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रीगण, मोर्चा एव प्रकोष्ठों के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारीगण, शक्तिकेंद्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजकगण, बूथ के प्रभारीगण एवं बूथ अध्यक्ष गण, बूथ के बीएलओ 2,सचिव एव पन्ना प्रभारीगण,सांसद प्रतिनिधिगण की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *