समाधान हेल्पलाइन की शिकायतों पर बेमेतरा पुलिस द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही…* *• शासकीय शराब दुकान में कार्यरत गार्ड अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने पर गिरफ्तार।* *• आबकारी एक्त के 03 प्रकरणों में 115 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब जप्त ।* *• शासकीय दुकान में कार्यरत रहते अवैध शराब सप्लायर कारने पर पृथक से भादवि की कार्यवाही की जा रही है।* *• शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई*

* बेमेतरा(सुनील नामदेव) – बेमेतरा पुलिस के द्वारा एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का शुभारम्भ किया गया जिसे समाधान नाम दिया गया है। इस नंबर पर आम नागरिकों के द्वारा कभी भी अपनी शिकायत गोपनीय रूप से दर्ज कराया जा सकता है। *एक व्यक्ति से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि साजा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री हो रही है।* *समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक* श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं थाना बेरला, बेमेतरा एवं चौकी खण्डसरा प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी साजा विवेक पाटले ने दिनांक 11.06.2023 को साजा शराब भट्टी से अवैध शराब सप्लायर खोम ऊर्फ राजमरई पिता स्व. परषोत्तम मरई उम्र 36 साल साकिन रिसाली सेक्टर क्वाटर नंबर 173-बी थाना नेवई भिलाई जिला दुर्ग को अवैध शराब रखकर मोटर सायकल में 40 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ पकड कर 34(2) आब एक्ट में गिरफ्तार कर पूछताछ किये थे जो सोर्स के बारे में बताया करने पर भट्टी का गार्ड विवेकानंद ऊर्फ विवेक गोयल पिता अंबिकाचंद गोयल उम्र 24 साल ग्राम मोहभट्ठा थाना बेरला जिला बेमेतरा के द्वारा इक्कठा करके सप्लायर को अवैध रूप से दे रहा है जिससे आज दिनाँक 12.06.2023 को उक्त गार्ड को 60 पौवा अवैध शराब ग्लेमर मोटर साइकिल में परिवहन करते पकडा गया और राज मराई शराब सप्लाई विजय यादव पिता जेठू यादव उम्र 32 साल साकिन मोहभट्ठा थाना साजा जिला बेमेतरा के यहां किया था जिसके पास से 15 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त कर कार्यवाही किया गया है 34(2)आबकारी एक्ट में भट्टी के गार्ड विवेकानंद ऊर्फ विवेक गोयल के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपी द्वारा शासकीय दुकान में कार्यरत रहते अवैध शराब सप्लाई करते पकडे जाने पर पृथक से भादवि की कार्यवाही की जा रही है। *एक अन्य नागरिक से समाधान सेल में शिकायत प्राप्त हुआ की बेमेतरा शहर के ढाबो में एवं खण्डसरा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है* जिस पर बेमेतरा शहर के ढाबो को चेक किया गया और पंजाब ढाबा में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आरोपी इंदर सिंह दत्ता पिता कुलदीप सिंह उम्र 57 साल निवासी वार्ड नं. 08 बेमेतरा एवं खण्डसरा चौकी क्षेत्र के राहुल खान पिता जाहीर खान उम्र 20 साल निवासी खण्डसरा के विरुद्ध धारा 36(c) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना साजा, बेमेतरा एवं चौकी खण्डसरा स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *