छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना में सर्व समाज को शामिल होने का किया अपील

रोशन सिंह@उतई ।उतई नगर के वार्ड 9 गणेश मंदिर के पास में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और नगरवासियों के प्रयास से 11 जून दिन इतवार को छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित की जा रही है, मूर्ति स्थापना के साथ भव्य छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक शोभायात्रा रैली होगी, जिसमे गेड़ी, सुवा,कर्मा, पंथी, आदिवासी मांदरी नृत्य,नवदुर्गा लँगूर झांकी, अखाड़ा, गढ़वा बाजा महतारी रथ के साथ छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में रैली निकलेगी। यह एक इतिहास बनने का समय है जो आजतक कभी नहीँ हुआ। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल के संग हजारों की संख्या में सेनानी शामिल होने जा रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक कलाकार फ़िल्म कलाकार भी शामिल होंगें।

छ क्रा सेना दुर्ग जिला ग्रामीण के प्रभारी कामेश साहू ने बताया कि सेना छत्तीसगढ़ियावाद की बात करती है, अपने प्रदेश की भाषा, संस्कृति और रूढ़ि परम्पराओं को सहेजने और संवर्धन के काम करती है।इस आयोजन में दुर्ग ग्रामीण के सभी गाँव से सभी समाज के लोगों को शामलित होने अपील की है। और इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बन कर छत्तीसगढ़ीया होने पर गर्व करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *