**बेमेतरा(सुनील नामदेव) – आज बेमेतरा के एसडीएम सुरूचि सिंह आईएएस ने कलेक्ट्रेट के सामने एक ढाबा में छापामार कर अवैध रूप से शराब पिलाते रंगे हाथ ढाबा संचालक को पकड़ गया और ढाबा से अवैध शराब भी जब्त किया गया,ढाबा को सील कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई,जो काम अबकारी विभाग और पुलिस विभाग को करना चाहिए,उसे एसडीएम सुरूचि सिंह ने अपने विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए राजस्व अमला के साथ पहूँच कर कार्यवाही की गई। लंबे समय से बेमेतरा के होटल एवं ढाबो में अवैध शराब बेचने और पीलाये जाने की शिकायत मिलने के कारण कार्यवाही की गई।
एसडीएम सुरूचि सिंह ने बेमेतरा कलेक्ट्रेट के सामने एक ढाबे में छापामार कर अवैध शराब बरामद किया गया
