डौण्डी :- नगर के युवाओं ने उठाया गौ रक्षा का बीड़ा। नगर में युवाओं ने गौरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत, युवाओं ने लंपि वायरस से प्रभावित गौ माता की सेवा करने के लिए अपने खर्चे से दवाइयाँ खरीदी हैं और लगातार घायल गौ माता की देखभाल कर रहे हैं। नगर के युवाओं द्वारा मौर्य मंडल गौ रक्षा समिति के तहत कार्य कर रहे है , जिसका मुख्य उद्देश्य नगर के युवाओं में गौ सेवा के प्रति संवेदनशीलता और संबंधित मुद्दों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है। अधिकांश युवाओं ने अपने खुद के खर्चे से इस पहल का समर्थन किया है और स्थानीय अस्पतालों के सहयोग से दवाएँ खरीदी हैं।इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से, युवाओं ने समाज को गौरक्षा की महत्वपूर्णता के बारे में जागरूक किया है और सभी को पशुओं के प्रति संवेदनशील बनने की आवश्यकता को समझाया है। इसके साथ ही, शासन प्रशासन को भी इस महत्वपूर्ण पहल के सफल होने के लिए समर्थन और सहायता के लिए तहसीलदार के नाम पर तहसील कार्यालय, नगर पंचायत व थाना ने जा कर विज्ञाति दी व कहा कि नगर पंचायत डौण्डी के अंतर्गत माल वाहक गाड़ीयों द्वारा अवारा पशुओं की प्रतिदिन जनहानि हो रही है एवं रोजाना सड़को पर 100-150 पशुओ का जमावड़ा लगा रहता है जिससे जानहानि प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है। जिसकी सेवा में मौर्य मण्डल गौ सेवा समिति के सदस्य नित प्रतिदिन इनकी ईलाज एवं सेवा कर रहै है। जिस के चलते इनकी सरंक्षण के लिए कठोर कदम उठाए जाए। जिससे बेसहारा पशुओं की जानहानि ना हो। मौर्य मंडल के निखिल अग्रवाल ने कहा कि आने वाले कुछ समय में डोंडी जीर्णोद्धार एवं रोजगार के विषयो को लेकर एक मुहीम चालू करने वाली है जिसमे नगर के सभी वर्ग के लोगो का साथ चाहिए ताकि मौर्य मंडल आगे भविष्य में और भी अनेको कार्य करेगी।