बेमेतरा- छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10 जून 2023 को प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी23) एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 12ः00 बजे से 05ः15 तक सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी23) भर्ती परीक्षा 2023 एवं 11 जून 2023 को प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक व्याख्याता (वाणिज्य) (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी23) एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 12ः00 बजे से 05ः15 तक व्याख्याता (गणित) (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी23) भर्ती परीक्षा 2023 एवं 12 जून 2023 को प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक व्याख्याता (भौतिकी) (ई. एवं टी. संवर्ग) (एसईएटी23) भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित है। जिसमें बेमेतरा जिला अंतर्गत कुल 4300 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।उक्त परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों के सुविधा की दृष्टि से जिला बेमेतरा अंतर्गत कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, इनमें शास. पं. जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा बेमेतरा, लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शास कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शास.कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय बेमेतरा, शास बालक उच्च माध्य. विद्यालय बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, समाधान महाविद्यालय बेमेतरा, शास. उ.मा. विद्यालय जेवरा, शास. उ.मा. विद्यालय कठियां-रांका, स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा, इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा, मिनीमाता शास.उ.मा. स्कूल कारेसरा, शास उ.मा. विद्यालय बावामोहतरा, शास. उ.मा. विद्यालय जेवरी शामिल है।परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखें तथा व्यापम से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाईल, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों एवं नकल आदि को रोकने हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने व परीक्षा पश्चात् पुनः गोपनीय सामग्री सुरक्षित जमा करने हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है तथा पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।