*पश्चिम विधानसभा क्षेत्र शिवानंद नगर रायपुर में 39 वे नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ. विधायक विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्षता में किया गया।*दिनांक 04/06/2023 को छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में नगर निगम में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत 39 वे निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ *श्री विकास उपाध्याय संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक के मुख्य आतिथ्य तथा ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्षता* में रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17 ठक्कर बप्पा वार्ड के बिजली ऑफिस गार्डन, शिवानंद नगर, रायपुर में किया गया। योगाभ्यास केंद्र शुभारंभ के अवसर पर विकास उपाध्याय संसदीय सचिव विधायक रायपुर पश्चिम जी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के नेतृत्व में राज्य में योग एवं स्वास्थ्य के प्रति चलाये जा रहे जन-जागरूकता अभियान तहत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निरंतर नि:शुल्क योगाभ्यास केन्द्र प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री एम.एल. पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, पूर्व पार्षद दीनानाथ शर्मा, मोहन उपारकर सहित योग साधक छबिराम साहू, श्रीमती ज्योति साहू, सी एल सोनवानी, श्रीमती पदमा गुप्ता, श्रीमती सुषमा उईके, श्रीमती बबीता सिंघा, श्रीमती जागेश्वरी सेन, श्री आर सी चंद्रवंशी एवं बड़ी संख्या में वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती पदमा गुप्ता द्वारा प्रतिदिन प्रातः 05.30 से 07.30 बजे स्थान:- क्रमांक 17 ठक्कर बप्पा वार्ड के बिजली ऑफिस गार्डन, शिवानंद नगर, रायपुर में किया जाएगा।