रोजगार गारंटी योजना में गड़बड़झाला मशीनों से लिया जा रहा काम,,,,,,,जिमेदार अधिकारी को खबर तक नहीं

खबर हेमंत तिवारी ,,,

छुरा /महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए केंद्र सरकार बनाई गई महत्वकांछि योजना जिसमे जॉब कार्ड के माध्यम से सीधा काम के बदले दाम मिलता है ।और किसी प्रकार का हेरा फेरी गड़बड़ी न हो इसलिए मजदूरों के खाते पैसे का ट्रांसफर किया जाता है ।तो सबको लगता है की इस योजना के तहत कोई भ्रष्टाचार नही होगा पर सरपंच, सचिव साहब , रोजगार सहायक, मेट तकनीकी सहायक सहित ब्लॉक में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सेंध लगाने में कामयाब हो जाते है ।ऐसा ही कुछ विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायतो में देखने को मिलता है ।और पूरे प्रदेश में इनही कारनामों की वजह से यह ब्लॉक हमेशा टॉप में रहता है । इन दिनों पूरे ब्लॉक में रोजगार गारंटी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते दिख रहा है।और एक ऐसा ही कारनामा लगभग 3 माह पूर्व ग्राम पंचायत जामली में देखने को मिला था । जहा कुछ किसानों के तालाब निर्माण के कार्य में जेसीबी से कार्य कराया था और जब मामले की जानकारी तकनीकी सहायक और ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी को दी गई तो उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया । एक बार फिर ग्राम पंचायत चरौदा में देखने को मिला जहां लगभग 16 लाख की लागत से अमृत सरोवर योजना अंतर्गत बन रहे तालाब निर्माण में दिख रहा है। रोजगार गारंटी योजना के तहत जब कार्य जारी रहता है ।और जब तक रोजगार गारंटी का राशि का उपयोग पूरा नहीं हो जाता है ।तब तक किसी भी मशीन उपकरण से तालाब की खुदाई नहीं करना है पर ग्राम पंचायत चरौदा में एक नही दो नही तीन मशीन से तालाब खुदाई कराई गई है। और जब पंचायत के जिम्मेदारों को जब पूछा गया कि काम सही हो रहा है कि गलत तो उन्होंने बताया कि नियमानुसार तो जब तक रोजगार गारंटी का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक मशीन नहीं चलाना है ।पर गांव वाले के हिसाब से काम करना है। ये कहना था ।जिम्मेदारों का ,,,जबकि यह सब नियम की जानकारी होते हुए भी मशीन चलाना गलत है । ऐसे में यहां बड़ा गड़बड़झाला होने की ओर इशारा करता है वही जब इस बारे में कुछ ग्रामीणों को पूछा गया तो उन्होंने नाम नहीं बताया और दबी जुबान बताया कि मजदूरी का एक हिस्सा जेसीबी वालों को हमें देना है और एक हिस्सा हमे रखना है।तथा इस एवज में जे सी बी मशीन से तालाब खुदाई करवा रहे हैं। जबकि नियम की बात की जाए तो महात्मा गांधी रोजगार गारंटी में पारदर्शिता लाने के लिए जॉब कार्ड भरा जाता है और काम के हिसाब से मूल्यांकन किया जाता है और उस हिसाब से हितग्राही के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाता है ताकि इसमें किसी प्रकार का हेरा फेरी ना हो सके पर विकासखंड छूरा में एक से बढ़कर एक हिम्मतवाले शातिर कर्मचारी अधिकारी बैठे जो किसी न किसी तरीके से पैसा हड़पने की नीति बना ही लेते हैं। इसमें अब सीधा सीधा जेसीबी मशीन का पैसा भुगतान करने के लिए मजदूरों से उनके खातों से निकलवाया जाएगा । ऐसे में मजदूरों को कहा मजदूरी मिलेगा और उसका कैसे भला होगा। रोजगार गारंटी कर्यालय छुरा के ऑफिस में बैठे जिम्मेदार अधिकारि केवल ऑफिस की शोभा बढ़ा रहे हैं उन्हें क्या पता ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना का कितना बुरा हाल है और कैसे उसके कर्मचारी योजनाओं को पलीता लगा रहे है। तो वही इस बारे में ग्राम पंचायत सरपंच से पूछने पर से बातया की ग्राम विकास समिति द्वारा गांव के तालाब के लिए स्वयं का समिति में पैसा से तालाब खुदाई कर रहे हैं रोजगार गारंटी योजना का इसमें कोई लेना देना नहीं है। बता दे की इस तरह गुमराह करने के लिए ग्रामीणों को सामने लाया जाता है और कोई भी व्यक्ति गांव के इस फैसले के खिलाफ नहीं जाते क्यों की ग्राम विकास समिति,वा ग्राम पंचायत का यह फार्मूला गाओ में दबाव बनाने का काम करता है जिसमे कुछ ग्रामीणों की सहमति होती ही पर पूरे गांव वालो की नही ऐसे में गरीब मजदूर आवाज नही उठा पाते और उनके हक पर सीधा-सीधा डाका डाला जाता है । जनपद कार्यालय में बैठे अधिकारी और रोजगार गारंटी योजना के अधिकारी सहित तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक मेट, सचिव और सरपंच की मिलीभगत होने से है । पसीना बहाने वाले मजदूरों और गरीबों के लिए बना यह योजना ऐसे ही भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जाता है । ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,क्या कहते है जिम्मेदार सरपंच ग्राम पंचायत चरौदा लछन नेताम से पूछने पर बताया कि जेसीबी मशीन मैं नहीं लगाया हूं गांव वाले लगाए हैं । एवं उसका भुगतान गांव वाले करेंगे रोजगार गारंटी का कार्य लगभग 6 हफ्ते चला एवं मशीन अभी चार-पांच दिन पहले लगा हुआ है तीन मशीन मिलकर तालाब की खुदाई कर रहे हैं हां नियम के तहत रोजगार गारंटी का काम चल रहा हो तो मशीन नहीं लगाना चाहिए मुझे नियम पता है,,,,,,,,,,,,,,,,,, सचिव ग्राम पंचायत चरौदा, डेरहा राम कुर्रे से पूछने पर बताया कि यह जानकारी मैं आपको फोन पर नहीं बताऊंगा आप स्थल पर आ जाइए स्थल में बताऊंगा रोजगार गारंटी का काम चल रहा है मुझे पता है।,,,,,,,,,,,, प्रभारी रोजगार सहायक ग्राम पंचायत चरौदा कोमल शोरी ने बताया कि वहां 2 सप्ताह पूर्व रोजगार गारंटी का कार्य चल रहा है गांव वालों ने मेरे सामने मशीन चलाने का प्रपोजल रखा था मैंने मना कर दिया मैं अभी अस्पताल में हूं पता लगाकर आपको जानकारी बताऊंगा हां रोजगार गारंटी का काम चल रहा तो नियमानुसार मशीन नहीं चलाना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *