पाटन। दिनांक 03.06.2023 को प्रकरण का प्रार्थी गोविंद साहू पिता स्व. कलीराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बोरेन्दा थाना रानीतराई थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बोरेन्दा एवं सिलतरा के मध्य खारून नदी में पुल का निर्माण का ठेका अमर इन्फ्रा कंपनी के द्वारा लिया जाकर पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है, मैं उक्त कंपनी में पुल निर्माण में चौकीदारी का काम करता हूँ। पुल के नीचे नदी किनारे लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट 10 नग कीमती 30,000/रू रखा हुआ था। दिनांक 01.06.2023 के मध्य रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा लोहे का सेन्ट्रिग प्लेट चोरी कर ले जाने से आस-पास में पता करने से नहीं मिला, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी कि विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत कुमार साहू के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त के दौरान गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी।
कल दिनांक 03.06.2023 को रात्रि गस्त के दौरान ग्राम कोही पुलिया के पास एक सफेद रंग का बोलेरो के सीजी 04 एच-9249 में 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा नाम पूछने पर अपना नाम व्यक्ति पिलेश साहू निवासी ओझागहन एवं कुलदीप वर्मा निवासी सेजबहार, रायपुर का रहने वाला बताया, जो संदिग्ध हालत में मिलने से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जबाव नहीं मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में दिनांक 02.06.2023 को मध्य रात्रि करीबन 01:30 बजे आरोपियों द्वारा ग्राम बोरेन्दा में निर्माणाधीन पुलिया के पास से 10 नग लोहे का सेन्टिंग प्लेट को पिलेश कुमार साहू अपने घर ओझागहन में बिकी करने के लिये रखना बताये। जिस पर से दिये गये मेमोरण्डम मुताबिक 10: नग लोहे का सेन्ट्रिंग प्लेट कीमती 30,000 /रु को बरामद किया गया, जिस पर से आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।