आईएसबीएम विवि में राष्ट्रीय सेमिनार

**छुरा@@@@आई .एस .बीए .एम. यूनिवर्सिटी, मे छत्तीसगढ़ में कला एवं मानविकी संकाय के भूगोल विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था – “आर्थिक समृद्धि एवं विकास” । सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रो. लक्ष्मीनारायण सिन्हा,शासकीय महाविद्यालय कंडेल, धमतरी छत्तीसगढ़ थे। सेमिनार के प्रारंभ में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.बी.पी.भोल ने कहा कि आज के इस प्रगतिशील आधुनिक युग की सबसे महत्वपूर्ण समस्या आर्थिक विकास है जो वर्तमान शताब्दी का केंद्र बिंदु माना जा चुका हैं । विषय विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि आज देश में आर्थिक विकास से ज्यादा आर्थिक समृद्धि को ज्यादा ध्यान दिये जाने कि आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आर्थिक विकास के लिए भूमि, पूंजी, श्रम, साहस, संगठन का होना आवश्यक है। आगे बताया कि आर्थिक विकास का मापन को जीवन की गुणवत्ता के आधार पर मापा जा सकता है, उदाहरण में बताया कि भूटान में खुशहाली सूचकांक के आधार पर देश की आर्थिक समृद्धि मापी जाती हैं। और व्यक्ति के आर्थिक समृद्धि और विकास के लिए आसपास के समस्त प्रकार के संसाधनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रतिभागियों डॉ गरिमा दीवान , डॉ संदीप साहू, डॉ डायमंड साहू, अश्वनी साहू , टेकराम, भुवनेश्वर कुमार के द्वारा पुछे गए प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन डॉ. संदीप कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक भूगोल विभाग द्वारा किया गया। सेमिनार के सफल आयोजन में कला एवं मानविकी संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ गरिमा दीवान, डॉ. डायमंड साहू, अश्विनी साहू,प्रतीम साहू एवं मुकुल ठाकुर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापित डॉ. भूपेंद्र कुमार साहू, छात्र कल्याण अधिष्ठाता द्वारा किया गया। सेमिनार के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ.आनंद महलवार, संयुक्त कुलसचिव डॉ. रानी झा एवं अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. एन के स्वामी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *