21 अगस्त 2023 दिन सोमवार को पाटन से निकलेगी भव्य बोल बम कांवर यात्रा, 201 गांव के जल से होगा भगवान शंकर का जलाभिषेक**”एक मुट्ठी दान, भगवान शंकर के नाम” जनसहयोग से प्राप्त चांवल से बनेगा महाप्रसाद – जितेंद्र वर्मा*

*बोल बम कांवर यात्रा समिति का बैठक आज आर्यवर्त स्कूल पाटन में कांवर यात्रा के संयोजक जीतेंद्र वर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में कांवर यात्रा की तिथि और आगामी कार्ययोजना को लेकर कार्यक्रम तय की गई। इस वर्ष कांवर यात्रा का आयोजन 21 अगस्त 2023 दिन सोमवार को किया जाएगा। इस बार कांवर यात्रा में लगभग 50,000 से अधिक कांवर यात्री और श्रद्धालुओं ठाकुरइनटोला पहुंचेंगे।कांवर यात्रा के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इस वर्ष सर्वसम्मति से विभिन्न योजना बनाया गया है। बोल बम कांवर यात्रा के सदस्य इस वर्ष घर-घर जाएंगे और “एक मुट्ठी दान, शंकर के नाम” से कांवर यात्रा में आमंत्रित कर एक मुट्ठी चावल सभी घरों से लेंगे। कांवर यात्रा में इस वर्ष महाभण्डारा में महाप्रसाद जन सहयोग से प्राप्त चावल से बनेगा। कांवर यात्रा में 201 गांव के जल से भगवान शंकर का सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामय: की कामना से जलाभिषेक होगा। कांवर यात्रा में बाबा भोले की अवघड़ झांकी मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेगा। बोल बम कांवर यात्रा की तैयारी को लेकर आगामी बैठक 11 जून 2023 को जामगांव (आर) टेमरी रेस्ट हाउस में 11:00 बजे एवं अमलेश्वर में शाम 4:00 बजे रखा गया है।बोल बम कांवर यात्रा के बैठक में प्रमुख रूप से श्री विनोद साहू,माधव वर्मा,डेरहा राम वर्मा, दिलीप साहू,दामोदर चक्रधारी, केशव बन्छोर, जय प्रकाश साहू,नीलमणि साहू,भूपेंद्र धुरंधर,गोकुल वर्मा, द्रोण चंद्राकार,पुणेन्द्र सिन्हा,नेतराम निषाद,रॉकी शर्मा,समीर बंछोर,गजेन्द्र साहू,प्रवीण मढ़रिया,पदमन साहू,संजू वर्मा,कुणाल शर्मा,श्रीमती रानी बन्छोर, श्रीमती चन्द्रिका साहू,संदीप चन्द्राकर,वासु वर्मा योगेश सोनी,राजेन्द्र कुमार,महेश लहरी, खेमराज अहीर,भूपेन्द्र सोनकर,महेश सोनकर,खोरबाहरा ध्रुव,पुशऊ सोनकर,केवल देवांगन सहित बोल बम कांवर यात्रा समिति के सदस्य उपस्थित थे।*मुख्य आकर्षण और विशेष कार्यक्रम*@ एक मुट्ठी दान के जनसहयोग से बनेगा महाप्रसाद।@ 201 गांव के जल से होगा भगवान शंकर का महाभिषेक।@ भोले बाबा की भव्य अवघड़ झांकी।@ बोल बम के आकर्षक धुन में निकलेंगे कावड़िया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *