पाटन। विश्व महावारी दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पतोरा में रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं स्वच्छाग्रही समूह के द्वारा सेनेटरी पैड का स्टाल लगाया गया एवं सेनेटरी पैड की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पेड का निशुल्क वितरण किया गया। बिहान समूह की महिलाओं के द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर सेनेटरी पेड के उपयोग, सेनेटरी पैड की उचित तरीके से नष्ट करने के तरीके को किशोरी बालिका एवं महिलाओं को उसके बारे में जानकारी दी गई। सरपंच अंजीता साहू ने कहा कि जब हम महामारी प्रबंधन में सतर्क हो सकते हैं तो माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर क्यों नहीं। माहवारी के बारे में खुलकर बात करने एवं रूढ़ियों को त्यागने और इसका उचित प्रबंध करने पर चर्चा की गई। रैली निकालकर महावारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जन जागरूकता रैली निकालकर बैनर पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गई, जिसमें स्वच्छता ग्राही समूह की सदस्य भुनेश्वरी देवांगन सोहद्रा साहू, दीना साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जमुना ठाकुर, ेश्वरी जोशी, अहिल्या साहू, हेमलता सोनवानी, सक्रिय महिला डीलेश्वरी साहू, प्रेमलता साहू आदि उपस्थित थे।
जब हम महामारी प्रबंधन में सतर्क हो सकते हैं तो माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर क्यों नहीं- अंजीता साहू
