लोकेश्वर सिन्हा@गरियाबंद।गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के इचरादी गांव में बेदखली की कार्यवाही करने पहुंचे वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला विभाग के अधिकारी कर्मचारी हुए घायल।आपको बता दे कि गरियाबंद से बड़ी खबर आ रही हैं जहां मैनपुर विकासखंड के इचरादी गांव में आज वन विभाग की टीम पहुंची थी, दरअसल रिजर्व क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण को हटाने बेदखली की कार्यवाही करने वन विभाग की टीम पहुंची थी, इस दौरान कार्यवाही करने पहुंची टीम पर अतिक्रमणकारियों ने गुलेल, डंडे से हमला कर दिया इस दौरान हमले में डिप्टी रेंजर और एक फॉरेस्ट गार्ड हमले में घायल हुए है।
उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लोग अवैध अतिक्रमण कर बसे हुए है, और रिजर्व क्षेत्र के जंगलों को लगातार कब्जा कर खेत बनाया
जा रहा है, जिसके चलते टाइगर रिजर्व क्षेत्र का अस्तित्व में
लगातार खतरा बना हुआ है, ऐसे लोगों के खिलाफ लोगों के खिलाफ प्रशासन अभियान चला कर बेदखली की कार्रवाई
लगातार कर रहा है, आज उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व
के उपनिदेशक वरुण जैन के नेतृत्व में विभाग 3 पोकलेन मशीन लेकर कार्रवाई करने इचरादी गांव पहुंची थी। मगर वहां मौजूद लोगों ने गुस्से में विभाग के अफसरों और कर्मचारियों पर ही हमला बोला
दिया।
कार्यवाही के दौरान घायल डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड को
उपचार के लिए मैनपुर स्वास्थ केंद्र भेजा गया है, वहीं हमलावरों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है, बेदखली की कार्यवाही अभी भी ईचरादी में जारी है, 300 अधिकारी कर्मचारीकी टीम मौके पर मौजूद रहकर अतिक्रमण हटाने का कार्य कर
रहे है।