उतई । दुर्ग ब्लॉक के ग्राम मचांदुर के आंगनबाड़ी केंद्र तीन पर पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस मौके पर छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। बच्चों को खीर, हलवा, दलिया खिलाया गया। व माताओं को परवरिश के गुर भी सिखाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच दिलीप साहू,पंच प्रवीण कुमार यदु,अंगबाड़ी कार्यकर्ता जयंती साहू,प्रभा साहू,पूर्व सरपंच सविता देवी साहू,शबनम खान,चंपेश्वरी साहू,मालती साहू,खिलावन साहू,रामेश्वर पटेल,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।