खबर हेमंत तिवारी
छुरा (पाण्डुका)/प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हुई बीन बिहाई मां का गुपचुप तरीके से एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया और पीड़ित मां को बच्चे से दूर रखा गया है ।तथा उस मां यह बताया गया कि तुम्हारे बच्चे को कोई अपनाएगा नहीं इसलिए किसी दूसरे को अनाथ आश्रम मे दान में दे दिया गया है। पर सूत्रों की माने तो नवजात बच्चे कहा है जिंदा है की दफना दिया गया है ।कुछ पता नही एक बार फिर इतना गंभीर मामला सामने आया है ।जो एक निजी अस्पताल में पैसे के लालच इस तरह के गैर कानूनी और मानवता को शर्मशार करने वाली घटना को इस धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने अंजाम दिया गया हैं। बता दें कि एक गांव के लड़की लड़का जो की पड़ोसी है और उनका प्रेम प्रसंग काफी लंबे समय से चल रहा था।और इस बीच गर्भवती हो गई पर लगभग डेढ़ से 2 माह पहले इस घटना की शिकार हुई। और निजी।अस्पताल में ऑपरेशन किया गया क्यों की प्रेम प्रसंग के चलते इस युवती का यौन शोषण किया गया और जब युवती गर्भवती हो गई तो परिवार और गांव वाले को इस बात की भनक लगी तो गुपचुप तरीके से लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के लोगों ने एक निजी अस्पताल में जाकर 8 माह की गर्भवती का ऑपरेशन करवा दिया वह इस बात को लेकर गांव सहित पूरे क्षेत्र में हल्ला और माहौल की बिगड़ते देख लड़का को रायपुर भगा दिया तो लड़की को भी परिवार में कही भेज दिया गया पर सूत्रों की माने तो लड़की को घर में ही छुपा कर रखा गया है ।और समाज में लोक लाज की। डर से किसी से मिलने नही दिया जा रहा है । एसे में शारीरिक शोषण की शिकार।युवती का भविष्य अंधकार में है तो उसके बच्चे को किसी अनाथ आश्रम में दे दिया गया है या किसी ने गोद ले लिया गया है ।यह भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुमराह किया जा रहा है ।या फिर बच्चे को मार दिया गया है और दफना दिया गया इस तरह कई प्रकार के बाते आ रहा है और इस मामले में सस्पेंस बना हुआ है ।पर news 24 carret की टीम। लगातार इस मामले को लेकर नजर बनाए हुए है ।और पड़ताल जारी है जिसका बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा । इस तरह एक निजी अस्पताल द्वारा चंद पैसे के लालच में 8 माह की गर्भवती बिन बिहाई मां का ऑपरेशन कर दिया गया है ।जो आपने आप में बहुत बड़ा गैरकानूनी कार्य है जानकारी के अनुसार लड़की का गांव के ही लड़के जो पड़ोस में रहता था । उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।और जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़का ने अपने परिवार वालो को बताया और उससे शादी करने की बात कही पर लड़के के बात से परिवार वाले तैयार नहीं हूए फिर इस बीच एक निजी अस्पताल के एक बी एम एस डिग्री धारी डॉक्टर से संपर्क किया। और 80 हजार में गर्भपात कराने का ठेका हुवा पर 8 माह की गर्भवती का गर्भपात नहीं हो सकता था क्यों की 8 माह में बच्चा पूरी तरह से जचकी के लिए तैयार हो जाता है ।तो ऐसे में ऑपरेशन कर दिया गया ।और इस प्रकार पैसे की लालच में निजी अस्पताल के डॉक्टर ने सारी हदे पार करते हुए इस कार्य को अंजाम दिया और चंद पैसे की लालच में युवती का जिंदगी खराब हो गया ।सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑपरेशन के बदले लगभग 80 हजार रुपए का रकम वसूल किया गया तथा जिस लड़का के ऊपर लड़की को गर्भवती करने का आरोप है ।इसके लड़के के पिता अपनी जमीन गिरवी रख कर पैसे का व्वस्था किया था ।इस प्रकार इस मामले को दबाने का हर संभव प्रयास किया गया । पर मां की ममता इस बात को नही मान रही है और लगातार मां अपने बच्चे की मांग कर रही है पर उसे बच्चे को नहीं दिया जा रहा है और अनाथ आश्रम में देने की बात बताई जा रही है तो दूसरी तरफ लड़का उस लड़की से शादी करने के लिए भी तैयार था । और अपनी गलती का एहसास करते हुए मां बच्चे को रखना चाहते हैं इस पर समाज ,गांव और परिवार को दबाव होने की वजह से कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है ऐसे में बिन बिहाई मां का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है क्योंकि आज का समाज ऐसे किसी रिश्ते को नहीं अपनाते समाज में चली आ रही रूढ़िवादी विचार धारा के चलते मां बच्चे की जिंदगी अधर में लटकी पड़ी है । ग्रामीणों की माने तो लड़का रायपुर चला गया है और लड़की गांव में ही है। कुछ लोग बताते हैं इन दोनों का रिश्ता बहुत पहले से चला रहा था साथ ही मीडिया की टीम गांव पहुंचकर पड़ताल की तो गांव के कई लोगों ने दबी जुबान बहुत सारी बातें बताइ इस बात को लेकर संबंधित निजी अस्पताल के संचालक से भी बात किया गया तो उन्होंने पूरी तरह से इस प्रकार की किसी घटना उसके अस्पताल में होने से नकार दिया वही इस बात को लेकर मीडिया की टीम लगातार नजर बनाई हुई है ।और जिस डॉक्टर द्वारा इस ऑपरेशन को अंजाम देने की बात सामने आया था। उससे भी बात किया गया तो उसने भी ऐसा कुछ भी नही होने की बात कही बहर हाल इतना बड़ा गैर कानूनी तरीके से ये सब कार्य को बहुत ही चालाकी से किया गया है जिसमे अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और एसे निजी अस्पतालों को सील कर देना चाहिए जो पैसे के लालच में इस तरह के गैर कानूनी और शर्मशार काम करते है ।बता दे की गांव में इस तरह के कई मामले प्रेम प्रसंग के देखने को मिलते जिसमे निजी अस्पतालों और मेडिकल दुकानों में गर्भपात की दवाई आसानी से मिल जाता है ।और इस प्रकार का नाजायज संबंध से जुड़ा कई मामले आते है और झोला छाप डॉक्टर या निजी अस्पताल इलाज करते है।जिससे इनकी मोटी कमाई होता है ।देखना होगा कि पीड़िता बिन बिहाई मां को न्याय मिल पाएगा की नही ।क्यों की आज भी समाज के ठेकेदारों की मनमानी से एसे कई जिंदगी, घर ,परिवार तबाह हो जाते है।अगर न्याय मिल जाता है।तो बिन बिहाई मां को उसका बच्चा पति परिवार।मिल जायेगा और उसका घर बस सकता है ।