कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकारा, 5 गारंटी योजना पर लगाया मुहर: राकेश ठाकुर

पाटन। कर्नाटक विधानसभा चुनाव बेहतरीन जीत के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है इस बीच किसान नेता एवं डायरेक्टर अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ शासन राकेश ठाकुर का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के शानदार कैंपेन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही बड़ी जीत मिला है, कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने चुनाव प्रचार के दौरान जो रणनीति पार्टी नेताओं से साझा किया था उनका परिणाम आज चुनाव परिणाम के रूप में दिख रहा है, कांग्रेस ने कर्नाटक चुनावों में ऐलान किया था कि अगर उसकी सरकार बनी तो 5 गारंटी लागू किए जाएंगे। इसके तहत गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अनन्य भाग्य युवा निधि और शक्ति योजना शामिल है जो कर्नाटक की जनता के लिए एक वरदान साबित होगा। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी। भाजपा एक ओर दक्षिण में विस्तार की कवायद में लगी थी तो जनता ने दक्षिण से भाजपा को साफ कर दिया है।श्री ठाकुर ने आगे कहा है कि इस तरह के चुनाव परिणाम रातों-रात नहीं आते। इसकी शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से हुई। पीएम मोदी को हनुमान जी के भक्तों ने करारा जवाब दिया है। लोगों ने उस नरेटिव को खारिज कर दिया जहां लोग भगवान को ‘बजरंग दल’ के स्तर पर लेकर आए थे। पीएम मोदी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी की हार है। बजरंगबली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और बीजेपी सरकार वहां से निपट गई। हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है, जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *