देवरीबंगला / सुरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर व सिब्दी के बीच नाला के पास रिया के पेड़ में प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर मिला जानकारी के अनुसार मृतक विकास (विक्की) 23 वर्ष पिता हुमन बांधव ग्राम भरदाकला व ग्राम गंधरी निवासी रेशमी निषाद पिता – स्व श्री श्रवण कुमार निषाद उम्र 19 वर्ष लाल रंग की गाड़ी हौंडा कंपनी गाड़ी नंबर CG04 DP 5511 मे पहुंच कर अपनी इह लीला समाप्त कर दी , जानकारी के अनुसार मृतक विकास कुमार पिता हुमन लाल बांधव की विवाह 5 मई को हुआ था। शादी की महेंदी की रंग नहीं निकली और बांधव परिवार में मातम की छाया छा गई सुरेगांव पुलिस अजय मोहोबिया अपने दल बल के साथ पहुंचकर शवो की परीक्षण करके शवो को पोस्ट माडम के लिए डोंडी लोहारा भेज दी गई। शवो को मृतकों के परिवार को सौप दी गई |