देवरीबंगला / कोरोना काल के आपदा में भयावह स्थिति से गुजरने वाले सेन समाज के 99 परिवार को संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने सुरेगांव पंचायत भवन में 9 लाख 35 हजार रुपए की राशि का चेक वितरण किया। सेन समाज के द्वारा कोरोना काल में आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो जाने के कारण समाज द्वारा परिवार के लिए सहायता राशि की मांग की गई थी। संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से सहयोग राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद के प्रति आभार व्यक्त किया। चेक वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दाऊ कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवरी, इंदरमन देशमुख, गिरीश चंद्राकर, भूपेश नायक, संत कबीर योग संस्थान के संरक्षक संत रविकर दास साहेब, अध्यक्ष टामनलाल साहू, सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश कौशिक, नेतराम श्रीवास, चुमनलाल सेन, ओमप्रकाश कौशिक, दीनाराम सेन, मुकेश कौशिक, भगवती श्रीवास, सालिक श्रीवास, मानसिंह श्रीवास, सोमन सेन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान योजना के तहत संत कबीर योग व ध्यान शोध संस्थान भालूकोना तथा अन्य हितग्राहियों को 2.60 लाख की राशि स्वीकृत की गई हैं।