छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रूपए के शराब घोटाले के विरोध में भाजपा के द्वारा मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा

. *छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रूपए के शराब घोटाले के विरोध में भाजपा के द्वारा मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा* बेमेतरा(सुनील नामदेव) – छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के द्वारा 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाला के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं जिला प्रभारी लखनलाल साहू जी, जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसार चरणबद्ध रूप से आंदोलन किया जायेगा,आंदोलन की रूप-रेखा इस प्रकार हैं★ दिनाँक *09 मई 2023 दिन, मंगलवार सुबह 11 बजे भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ललिता साहू के नेतृत्व में पुराना बसस्टैंड बेमेतरा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का *पुतला दहन* किया जाना है।★ दिनाँक *10 मई 2023, दिन बुधवार को जिले के सभी मंडलों में *युवा मोर्चा* मंडल अध्यक्षगण के नेतृत्व में अपने सुविधानुसार समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का *पुतला दहन* किया जाना है। ★ दिनांक *11 मई 2023, दिन गुरुवार को *जिला भाजपा*के द्वारा बेमेतरा में तहसील कार्यालय के सामने दोपहर 1:00 बजे *जिला स्तरीय महाधरना* आयोजनकियाजायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *