खबर हेमंत तिवारी छुरा…कल सोमवार बीती रात लगभग 8 बजे छुरा से रसेला मुख्य मार्ग में ग्राम टेंगनाबासा के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गया जब यह पता चला कि रायपुर से मिल्केतन नायक / पिता नंदलाल नायक फूलबाहरा निवासी अपने सेकेंड हैंड खरीदे इंडिका विस्टा कार से ग्राम फुलबहारा रसेला की ओर जा रहे थे । जिसमें अचानक धुवा निकला और देखते ही देखते आग लग गई और कार धूं धूं कर जलने लगा, राहत की बात यह रही कि किसी की जनहानि नही हुई। अचानक गाड़ी के बोनट से धुआं निकलते ही गाड़ी में सवार पिता पुत्र कार से बाहर आय और कार का बोनट खोल कर देखे तो कार से धूवा के साथ आग के लपटें निकलना शुरू हो गया इसमें कार में रखा कागजात व कुछ जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना की खबर लगते ही मौके पर छुरा थाना पुलिस की टीम भी पहुंची तब तक कार जलकर खाक हो चुका था मौके पर पहुंचे पुलिस ने कहा कि यदि हमारे थाने में फायर ब्रिगेड वाहन की सुविधा होती तो जरूर इस घटना को घटित होने से बचाया जा सकता था। एकाएक हुए इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आस-पड़ोस के सभी गांव में फैल गई जिसे देखने के लिए रात के अंधेरे में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पुलिस को जानकारी देते हुए मिल्केतन नायक ने बताया कि हम लोगो ने आज ही यह गाड़ी रायपुर से सेकंड हैंड खरीद कर घर ला रहे थे । कार 2015 माडल की थी जिसका गाड़ी नंबर सीजी 04 एच यू 8959 है जिसे हम लोगो ने लगभग 95000 में खरीदा था जिसका कागजी कार्यवाही अभी पूरी भी नहीं हुआ था।यह घटना गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग ये भी।कहते रहे की रायपुर ,भिलाई ,दुर्ग आदि बड़े शहरों से बिना किसी जानकारी से ऐसी पुरानी गाड़ियां खरीदना धोखा है ।क्यों की सालो तक पुरानी गाड़ियां खड़ी रहती है ।और किसी न किसी कारण से पुरानी गाड़ियों को बेच देते है ।इसलिए जनबुचकर पुरानी गाड़ियां खरीदना सिरदर्द बन जाता है । साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर यह घटना हुआ उससे महज 10 फीट की दूरी पर धान का रबी फसल लगा हुआ है जो पककर तैयार है यदि कार में लगी आग का लपटें खेतों में चला जाता तो खेत का फसल तबाह हो जाता पर।ऐसा कुछ नहीं ही हूवा ना ही किसी प्रकार की जानमाल का हुआ। इस घटना से लोगो के मन में यही बात सामने आ रही है और इसे से सिख भी लेने की बात हो रहा है । कि यदि किसी भी तरह की पुरानी वाहनों को खरीदा जाए तो इसे जानकर से अच्छे जांच परख और विशेषज्ञों से जरूरी सलाह लेकर ही खरीदें। नही तो इस प्रकार के खतरे का अंदेशा रहता है।