छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन,,

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस विभाग के भांति वर्ष में 13 माह का वेतन देने गुहार लगा रहे हैं प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि प्रदेश में 5दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी शनिवार ओर रविवार अवकाश मनाते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सात दिवस कार्य करते हैं एमरजेंसी काल, रविवार, शनिवार, सभी त्यौहार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कार्य करना पड़ता है इसलिए पुलिस विभाग के भांति अति आवश्यक सेवाओं के मद्देनजर उनके कर्मचारियों को एक कैलेंडर वर्ष में 13 माह वेतन दिया जाना चाहिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ता किश्त देने ओर गृहभाडा भत्ता सातवें वेतन मान के मूल वेतन से गणना कर देने अपील करते हुए कहा कि अंतिम वर्ष है इसके बाद कुछ माहो में आचार संहिता लागू हो जाएगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशील है प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को 33%महंगाईभत्ता मिल रहा है 9%शेष महंगाई भत्ता लबिंत है गृहभाडा भत्ता सातवें वेतन मान के मूल वेतन से गणना कर दिया जाना चाहिए क्योंकि शहरी एंव ग्रामीण क्षेञो में किराए की दर बढ चुकी है प्रदेश में वर्तमान में छठवें वेतनमान के अनुसार गृहभाडा भत्ता मिल रहा है ऐसे में कर्मचारी को बड़ी आर्थिक हानि हो रही है तीन सूत्रीय मांग पूरी होने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बडी उम्मीद है ज्ञापन सौंपने वालों में बीईईटीओ प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष बी एल वर्मा,जे आर मार्कण्डेय, उत्तम मधुकर, सैय्यद रिजवान श्रीमती भाग्यलक्ष्मी धुरंधर, श्रीमती बेना चंद्राकार, कान्ति दिनकर, विष्णु देवांगन, अंटेशवर साहू, राकेश साहू, नरेंद्र साहू,के के वर्मा, श्रीमती ललिता मानिकपुरी, श्रीमती सुनीता देवांगन, श्रीमती मधु साहू , श्रीमती आर विश्वास श्रीमती दीपक साहू, श्रीमती गीता रामटेके, सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *