छुरा-@@@@* छुरा विकास खण्ड अन्तर्गत वन समिति खड़मा अन्तर्गत मड़ेली, खड़मा,कोरासी,बोईरगांव, पंक्तियां,जुनवानी,कुरेकेरा एवं छुरा ब्लाक के सभी समितियों में हरा सोना तोड़ाई कार्य प्रारंभ किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम दिवस खुशी और उमंग के साथ हरा सोना तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जोरों पर है। बेमौसम बारिश के कारण मौसम की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। बेमौसम बरसात के कारण पत्ता तोड़ाई कार्य 6 मई को प्रारंभ किया गया। जबकि 01 मई को प्रारंभ होना था। इस सत्र। मजदूर तेंदूपत्ता संग्रहण में तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य जैसे तैसे प्रारंभ कर दिया गया। लेकिन कार्य करने वाले श्रमिकों तेंदूपत्ता तोड़ने वाले मजदूरो के लिए यह महीना बड़ा रोजगार देने वाला होता है। लहकती धूप में तेंदूपत्ता तोड़ कर मजदूर रोजगार पा जाते हैं। वन क्षेत्र के किनारे वनांचल क्षेत्रों में बसे गांव के मजदूरों को इस महीने का पूरे वर्ष भर इंतजार रहता है। तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ है। विभाग द्वारा फिलहाल जो भी सुविधाएं दी जा रही हैं मुहैया कराई गई हैं। विभाग के अधिकारियों का भी डिवटी लगाई गई है। जहां वन विभाग के अफसर तेन्दुपत्ता जांच करते दिखे।.