नाबालिग को अपहरण कर शादी का प्रलोभन देकर अनाचार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पाटन। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 14.03.2022 को प्रार्थीया की रिपोर्ट पर गुम अपराध कं. 28 / 2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर लगातार पतासाजी किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी राधेश्याम जुर्री के द्वारा अपहृता एवं संदेही पतासाजी हेतु टीम गठित कर दिनांक 06.05.2023 को टीम मध्यप्रदेश जिला सिहौर भेजा गया था। अपहृता को संदेही शुभमराव पिता श्याम सिंह राव उम 27 वर्ष साकिन महगांव थाना गोपालपुर जिला सिहौर म.प्र. के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया आरोपी शुभम राव के विरूद्ध प्रकरण में धारा 366 (क), 376, 376 ( 2 ) (एन) भादवि 46 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 08.05.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम जुर्री, सउनि जितेन्द्र चंद्राकर, आरक्षक 1720 प्रमोद मंडावी, आरक्षक 878 खिलेश कुर्रे, आरक्षक 855 श्रवण साहू, आरक्षक 1630 महेन्द्र बंजारे, आरक्षक 1687 राजीव दुबे, आरक्षक 540 जयप्रकाश, आरक्षक 1635 भीषम करैत का विशेष भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *