पाटन। जनपद पंचायत पाटन के एक ग्राम के महिला सरपंच के खिलाफ किसी ने रविवार की रात को गांव के दिवाल में आपत्तिजनक अश्लील शब्द लिख दिया है। जिससे की गांव में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। दीवार में लिखा हुआ शब्द बहुत अश्लील होने के कारण दीवार में लिखे शब्द का फोटो और महिला सरपंच एवं पंचायत का नाम हम उजागर नहीं कर सकते। ग्रामीणों ने आज सुबह थाना पाटन पुलिस को इसकी सूचना दी । पाटन पुलिस के खिलाफ भी अश्लील शब्द का प्रयोग किया गया है । ग्रामीणों में यह चर्चा है की लिखने वाला व्यक्ति गांव का ही हो सकता है। पाटन पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।