- प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित कलम कार्यक्रम में शामिल होंगी
रायपुर। भारतीय मूल्य के लेखकों की लेखकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अप्रैल 21 तारीख को रायपुर में प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा कलम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विगत वर्ष 27 मई 2022 को साहित्य जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार बुकर से सम्मानित गीतांजलि श्री संबोधित करेंगे।
#ehsaaswomenraipur
हिंदी साहित्य और भारतीय भाषाओं के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी हिंदी की कृति को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है । इस तरह गीतांजलि श्री ने बुकरप्राइज को प्राप्त करके इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है।
#PrabhaKhaitanFoundation
गीतांजलि श्री का जीवन आज हिन्दी ही नहीं भारत के सम्पूर्ण साहित्य जगत के लिए एक प्रेरणा बन गया है।