*शासकीय प्राथमिक शाला कौही में पढ़कर डॉक्टर ,शिक्षक एवं व्यवसायी बने गांव के युवाओं ने शिक्षा ऋण के अदायगी के रूप में अनुकरणीय उदाहरण पेश किए हैं।इस क्रम में डॉ चेतन सोनकर एव शिक्षिका श्रीमती पूनम साहू ने 53 हजार मूल्य के लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर व युवा व्यवसायी एवं गौठान समिति अध्यक्ष हेमु सोनकर ने 9300 मूल्य के रूम कूलर अपने पढ़ाएं शिक्षक राजेन्द्र मारकण्डे को सम्मान स्वरूप भेंट कर अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कायम किए हैं।इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे ने बताया कि दान से प्राप्त लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर का नियमित उपयोग करते हुए बच्चों को डिजिटल शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। जिसमें नवोदय प्रवेश परीक्षा तैयारी व अन्य शामिल हैं। जिससे विद्यालय में बच्चों कीउपस्थिति बढ़ी है। और बच्चे बेहतर ढंग से सीख रहे हैं। जिसका आने वाले समय में सुखद परिणाम देखने को मिले ऐसा प्रयास जारी हैं। सभी कक्षाओं के बच्चों को डिजिटल शिक्षा के अवसर मिले इस हेतु समय सारिणी में भी इसे शामिल किया गया है।इससे पहले भी विद्यालय को समग्र शिक्षा से प्राप्त मद से एक कक्षा को डिजिटल क्लास के रूप में विकसित किया गया है।अब लैपटॉप व प्रोजेक्टर मिल जाने से एक साथ दो कक्षाओं के बच्चे कूलर की ठंडी हवाओं के बीच डिजिटल शिक्षा से जुड़ रहे हैं।विद्यालय को भेंट में लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर व कूलर दिए जाने पर जनपद सभापति रमन टिकरिहा, सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा, उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू, प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षक भानूराम साहू, श्रीमती भानमती कुर्रे, शिक्षा मित्र टेमन निषाद सहित सभी पालकों एवं ग्रामीणों ने दानदाताओं की पहल की प्रशंसा करते हुए खुशी जताई है।