- संगठित है कहने से काम नहीं होगा हमे अपनी एकता को साबित भी करना पड़ेगा-नंदलाल साहू
पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के अतर्गत अरसनारा परीक्षेत्र के स्थानीय साहू समाज अरसनारा में भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव बहुत धूमधाम से आयोजित हुआ। जिसमें सर्वप्रथम मातृशक्ति महिलाओं एवं बेटियों के द्वारा सिर पर कलश धारण कर पूरे ग्राम के देवी देवताओं का आह्वान कर भक्त माता कर्मा के आरती के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग ने कहा कि समाज में हर क्षेत्रों में आज नये नये कार्य किये जा रहे हैँ। जिला साहू संघ दुर्ग के द्वारा बारहवीं पढ़कर जो बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है, ऐसे बच्चों को छः माह की निःशुक्ल कोचिंग पढ़ाई समाज द्वारा किया जा रहा है। हमारा समाज बड़ा समाज है तो हमारी सामाजिक संगठन क्षमता को दिखाना भी होगा। संगठित है कहने से काम नहीं होगा हमे अपनी एकता को साबित भी करना पड़ेगा। अश्वनी साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ एवं अध्यक्ष कृषि मंडी बोर्ड दुर्ग ने भक्त माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा का जन्म 1007 वर्ष पूर्व इसी धरती में एक सामान्य परिवार में जन्म हुआ,जिसने अपने कर्म के प्रभाव से समाज में व्याप्त कुरुतियों को दूर कर पूरे मानव समाज का उत्थान किया।
स्थानीय साहू समाज के अध्यक्ष पुनाराम साहू ने साहू सदन प्रांगण में सेड निर्माण की मांग को अश्वनी साहू के समक्ष रखा, जिसे पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव खेमलाल साहू ने कहा कि समाज के बैठक, कर्मा जयंती,सम्मेलन ही हमारी पाठशाला है जिसमे हमारे समाज के रीति नीति, नियम एवं सामाजिक संस्कार जानने और सिखने को मिलता है। आज आये दिन धर्म परिवर्तन कराये जा रहे है और यह कार्य सडयंत्र के तहत सुनियोजीत तरीके से कराया जा रहा है। ऐसे षड़यंत्रकारियों से हमे सावधान रहने की आवश्यकता है। हमारा जीवन तीन लोगों के ऋणी है, पहला उस माता पिता की ऋणी हैं जिसने हमे जन्म दिया । उस माता की हम ऋणी हैं जिसने नौ माह तक अपने गर्भ में पालकर हमे जन्म दिया। हमे उस माँ बाप के बुढ़ापे का सहारा बनकर सेवा करनी चाहिए। दूसरा ऋणी इस धरती माता के हम ऋणी हैं जिसमें बचपन से लेकर बुढ़ापे तक नित कार्य किया इस धरती माता के ऋण को अच्छे कार्यो में दान धरम कार्य कर ऋण को कम कर सकते हैं । तीसरा ऋणी हम इस समाज के ऋणी हैं जिस समाज मे हमने जन्म लिया। उस समाज को मजबूती प्रदान करने मे हमे भी योगदान करनी चाहिए । स्थानीय साहू समाज अरसनारा के साहू सदन प्रांगण में कृष्णकर्मा मंदिर निर्माण हेतु पचास हजार रुपये की दान करने वाली श्रीमती ललिता साहू का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष दिव्या साहू, मंजू साहू , जिला कोषाध्यक्ष दिलीप साहू, संत महेश साहेब जी, अरसनारा परीक्षेत्र उपाध्यक्ष उषा साहू एवं न्याय प्रकोष्ठ संयोजक कृष्णकुमार साहू ने भी सम्बोधित किया। संचालन हरिशंकर साहू एवं आभार सनत गजपाल ने किया।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया एवं एकता मानस परिवार देवादा का भक्ति संगीत का दर्शकदिर्घा ने रसपान किया।
इस अवसर पर बुधुराम साहू, नंदकुमार साहू,सुलेन साहू, दुलेश्वरी साहू,अजीता साहू, केवरा साहू, लक्ष्मण साहू,नीलकंठ साहू,अंकालू साहू, जोखूराम साहू,भगवती प्रसाद बनपेला,दाऊलाल साहू पतोरा, बैसाखू साहू, जवाहर साहू,जगनू साहू, भुवनलाल बनपेला, नारान्तक साहू, सुखचैन साहू, रुपधर साहू, गुरुदेव साहू, पुनारद साहू,मोहन साहू,विश्राम साहू,गजाधर ठाकुर,परदेशी पटेल,नरेंद्र कौशिक,खेदुराम विश्वकर्मा,बाहरु यादव, तुकाराम साहू, सहदेव साहू, गोकुल साहू,आत्माराम साहू,अरुण साहू,ईश्वरी साहू, दयाल साहू,खिलावण साहू,ओमेश साहू, तुलाराम साहू, कमलेश साहू, प्रेमलाल साहू,अश्वनी साहू, किशन साहू, कौशल साहू, ईश्वरकमल साहू, नोहर साहू,राहुल साहू, रवी साहू, ध्रुव साहू,सेवकराम साहू, मिश्री साहू, फागुराम साहू,शिवकुमार साहू,रमाकांत साहू, ईश्वर साहू, अनुधर साहू, धनेश्वर साहू, मिलन साहू, राधा साहू,शकुन साहू, तोरण साहू,अंजलि साहू,उमा साहू,इन्द्राणी साहू,खुशबु साहू,लक्ष्मी साहू,इंदिरा साहू, प्रेमिन साहू,महेश्वरी साहू,रुखमणि साहू, रामेश्वरी साहू, श्यामला साहू,साधना साहू, चितरेखा साहू,जागेश्वरी साहू सहित स्वजातीय जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।