देवरीबंगला / नदी के स्टॉपडेम में नहाने गए एक नाबालिग सहित दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सुरेगाव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार टटेंगा गांव के दो युवक मृतक यश कुमार पनिका और अभिलेख यादव दोनों अपने गांव के पास लगे कसही (ट) और गन्धरी गांव के मध्य खरखरा नदी पर बने स्टॉप डेम मे नहाने गए थे। नहाने के लिए नाबालिग युवक ने पहले पानी मे छलांग लगाई। उसको डूबता देख दूसरे ने भी छलांग लगाई। लेकिन दोनों डूब गए। दोनों को वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और हॉस्पिटल राजनांदगांव ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। राजनांदगांव हॉस्पिटल में दोनों का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार ग्राम के मुक्तिधाम में किया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।