बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का 132वां जयंती समारोह पाटन में शिक्षा सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया

पाटन। संविधान को अपने जीवन में अंगीकृत -आत्मार्पित कर सम्मान देना ही देशभक्ति है। समारोह में अतिथियों एवं सम्मानितों को 100 संविधान पुस्तिका भेंटकर कर अपने जीवन में अंगीकृत-आत्मार्पित कर व्यापक प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपा गया। सतनामी समाज को आर्थिक मजबूती प्रदान करने सतनाम भवन पाटन में बनेगा व्यवसायिक परिसर। मुख्यअतिथि भूनेश्वर बघेल की घोषणा से समाज में हर्ष। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के साथ में मनाया गया ज्योतिबा फूले व नकुल देव ढीढ़ी जयंती एवं पद्मश्री उषा बारले सम्मान समारोह भी आयोजित। पद्मश्री उषा बारले का पाटन में सर्व समाज ने भव्य स्वागत किया। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर पाटन विकासखण्ड के 12 उत्कृष्ट शिक्षको को सम्मानित किया गया। महापुरुषों के जयंती के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन। विश्व के सबसे अधिक 192 देशो में मनाया जाने वाला ,सबसे बड़ी जयंती “बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह” शनिवार 15अप्रैल को सतनाम भवन पाटन में *शिक्षा सम्मान दिवस* के रूप में सतनामी आसरा एवं TMT के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा क्रांति ज्योतिबा फूले एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण प्रथम जेल सत्याग्रही व गुरू घासीदास जयंती के जन्मदाता संत नकुल देव ढीढ़ी तीनों का जयंती संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। साथ ही गुरू घासीदास भजन कला के समर्पित कलाकार पद्मश्री सम्मानित पद्मश्री उषा बारले का भव्य स्वागत सम्मान सर्व समाज द्वारा किया गया।आयोजन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को शिक्षा से सम्मान को चरितार्थ करते हुए उनके जयंती को “शिक्षा सम्मान”के रूप में मनाया गया। तथा पाटन तहसील के अंतर्गत विभिन्न गांवों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12शिक्षको को “उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान” से सम्मानित किया गया। जिसमें अनील देवांगन गनियारी, दुलार सिंह ठाकुर पहंडोर,लोमन साहू नारधी, जागेश्वर चन्द्राकर देवादा, अंकेश महिपाल केसरा,केशव वर्मा झाड़मोखली, वीरेंद्र साहू बठेना,सुनील छेदैया सावनी, मिलिंद चन्द्रा सेलूद, सीमा वर्मा सिपकोन्हा, लालिमा चन्द्राकर कुरूदडीह,पुनम साहू कौही शामिल हैं। अतिथियों एवं सम्मानितों को 100संविधान पुस्तिका भेंटकर संविधान को अपने जीवन में अंगीकृत-आत्मार्पित कर व्यापक प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपा गया। तथा इसके पहले भी शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे एवं इनके साथियों ने अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से पाटन तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग 300संविधान पुस्तिका का वितरण एवं कार्यशाला कर व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक समता से सम्मान का अवसर पैदा करने का प्रयास किए हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दुर्ग जिला के सबसे बड़े जय स्तंभ में दीपप्रज्वलन कर महापुरुषों के छायाचित्र व संविधान पुस्तिका पर माल्यार्पण कर राष्ट्र गान एवं राजकीय गीत पश्चात प्राथमिक शाला कौही के बच्चों द्वारा भारत के संविधान प्रस्तावना वाचन से कराया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम चुलबुल डांस ग्रुप कौही व जय रसीली पंथी पार्टी गोड़पेंण्ड्री की सुंदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भूनेश्वर बघेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण ने सतनामी समाज को आर्थिक मजबूती प्रदान करने तहसील सतनाम भवन पाटन में व्यवस्थित परिसर बनाने की घोषणा करते हुए उपस्थित लोगों से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान एवं संविधान व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से अपने जीवन में संविधान एवं शिक्षा को सम्मान देते हुए राष्ट्र निर्माण के साथ एक अच्छा इंसान बनने पर जोर दिए। व्यवसायिक परिसर की घोषणा से समाज में हर्ष व्याप्त हैं। 15अप्रैल जयंती आयोजन के दिन ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू का जन्म दिवस था। जिसे कार्यक्रम आयोजकों द्वारा सभा स्थल पर ही केक की व्यवस्था कर अशोक साहू के हाथों केक कटवा कर जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए महापुरुषों के जयंती के साथ जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री उषा बारले, विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भूनेश्वर सिंह बघेल, महापौर निर्मल कोसरे, मुख्यमंत्री ओएसडी आशीष वर्मा, छत्तीसगढ़ हाथकरधा बोर्ड अध्यक्ष हेमंत देवांगन, छत्तीसगढ़ मत्स्य बोर्ड अध्यक्ष देवकुमार निषाद, रमन टिकरिहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेवा सहकारी समिति छत्तीसगढ़, दिनेश टंडन सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण,भामाशाह सम्मानित श्रीमती दिनेश चतुर्वेदी,स्व.देवादास सम्मानित अमोलदास टंडन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्रवंशी, आईएफएस के के खेलवार,अपर कलेक्टर एस आर बांधे, डीएसपी बी एल कुर्रे, टी दास सीनियर एडवोकेट हाईकोर्ट बिलासपुर,पाटन टी आई राजकुमार लहरे, बीआरसी खिलावन चोपड़िया,एच आर नेताम प्रदेश प्रांतीय महासचिव विधुत विभाग कोरबा, अल्का खोबरागड़े संचालक एचपी गैस पाटन, संतोष सोनवानी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रोजगार सहायक संघ, आदित्य टंडन योग एवं आयुर्वेदाचार्य, विजय कुर्रे समाजसेवी,बिलोक खरे,गणेशु सायतोड़े, दिनेश जोशी सोशल एक्टिविस्ट, संदीप मिश्रा पत्रकार, संतोष देवांगन पत्रकार,टिकेन्द्र वर्मा पत्रकार, तहसील सतनामी समाज पाटन के अध्यक्ष सोहन बघेल, सचिव कौशल रात्रे, कोषाध्यक्ष शिवनंदन बंजारे, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद देशलहरे, सहसचिव कामेश बंजारे, संयोजक ओम टंडन, युवा संयोजक दानेश मारकण्डे, रीत्तु जोशी, समाजसेवी, राजेन्द्र प्रसाद मारकण्डे समाजसेवी,अमित बारले टीएमटी,राज गायकवाड टीएमटी, जनपद सदस्य त्रिवेणी बंजारे, रूही सरपंच सुश्री भारती जांगड़े, रमेश टंडन उपसरपंच असोगा, पुरूषोत्तम धनकर,मूशन धृतलहरे, राजकुमार मारकण्डे,जीवन धृतलहरे, स्वाति मारकण्डे, सुरेन्द्र गायकवाड, टुम्मन जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र मारकण्डे ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *