पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम पंचायत रूही के सरपंच सुश्री भारती जांगड़े को आखिरकार सरपंची छोड़नी पड़ेगी। ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। बता दे की इससे पहले भी पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया जिसमे कामयाब नही हो पाए थे। दूसरी बार में यह सफलता पंचों को मिली है।
ग्राम पंचायत रूही में कुल 13 पंच है। सरपंच भारती जांगड़े के मिलाकर 14 मत हुवे। जिसमे से उपसरपंच अनुपस्थित रहे। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत ओर विपक्ष में 2 मत मिले। इस तरह से प्रस्ताव बहुमत से पास हो गया। सरपंच भारती जांगड़े अपनी सरपंची नही बचा पाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपसरपंच हितेंद्र पटेल फरार बताया जा रहा है उनके ऊपर एक अपराधिक मामले में दर्ज है। सोमवार को मतदान में उनके आने की संभावना को देखते हुवे बड़ी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया था। वही सतनामी समाज के संरक्षक द्वारा भी उसकी गिरफ्तारी की मांग किया गया था।