जांजगीर चांपा। जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैंपियन फैक्ट्री में 50 फीट की ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत हो गई। उसे आनन-फानन से अस्पताल पहुंचया गया लेकिन। डॉक्टर ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि कुरदा गांव निवासी मोतीलाल यादव, चैंपियन फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह रोज की तरह आज भी फैक्ट्री में काम करने के लिए गया हुआ था। मजदूर 50 फीट की ऊंचाई में पहुंचा और सेफ्टी बेल्ट अपने शरीर में बांधने के बाद उसके हुक को सपोर्ट में लगा रहा था, तभी उसका अचानक बैलेंस बिगड़ा और वह ऊंचाई से नीचे गिर गया।दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मोतीलाल यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।