15अप्रैल को अम्बेडकर जयंती समारोह पाटन में कैरियर गाइडेंस व सक्सेस मंत्र अधिकारियों द्वारा “दुर्ग कमिश्नर भी देंगे मार्गदर्शन*

*”पाटन,,सतनामी आसरा एवं टी एम टी के संयुक्त तत्वाधान मे 15अप्रैल को सतनाम भवन परिसर पाटन में आयोजित होने वाले विश्व रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर , शिक्षा क्रांति ज्योतिबा फूले एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण प्रथम जेल सत्याग्रही संत नकुल देव ढीढ़ी के जयंती एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित पद्मश्री उषा बारले के सम्मान समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत एवं भारत के संविधान से संबंधित कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के संयोजक एवं शिक्षादूत राजेंद्र मार्कण्डेय ने बताया किकार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय प्राथमिक शाला कौही के बच्चों द्वारा भारत के संविधान का प्रस्तावना वाचन से किया जाएगा। इसके अलावा 50-50प्रश्नों के लिखित और मौखिक दोनों माध्यमों से भारत के संविधान, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर, ज्योतिबा फूले, नकुल देव ढीढ़ी एवं सामान्य ज्ञान पर युवाओं को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।इसके अलावा आयोजन में अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा उपस्थित युवाओं को कैरियर गाइडेंस व सक्सेस मंत्र बताए जाएंगे। दुर्ग संभाग के कमीशनर आई ए एस महादेव कावरे भी उपस्थित रहकर युवकों को मार्गदर्शन देंगेकार्यक्रम का शुभारम्भ अनु.जा.वि.के अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह बघेल,अध्यक्षता भिलाई चरोदा पालिका अध्यक्ष निर्मल कोसरे,अति विशिष्ट अतिथि ओएसडी आशीष वर्मा एवं हेमंत देवांगन होंगे,सम्मान एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि अ.जा.अयोग के अध्यक्ष के .पी.खांडे होंगे अति विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र भतपहरी होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *