थाना रानीतराई पुलिस की त्वरित कार्यवाही,कौही मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपी के कब्जे से 80 ग्राम चांदी का मुकुट एवं 02 नग आर्टिशियल हार जप्त

पाटन। रानितराई थाना के ग्राम कौही मंदिर परिसर में सुपेला मण्डल, देवांगन समाज का माँ परमेश्वरी मंदिर स्थापित हैं। दिनांक 08.04.2023 को मध्य रात्रि को मंदिर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर मंदिर अंदर प्रवेश कर चैनल गेट का ताला तोड़कर गर्भगृह में घुसकर माँ परमेश्वरी के चांदी के मुकुट 80 ग्राम, 02 नग आर्टिफिशियल हार एवं दान पेटी को तोड़कर दान पेटी में रखे 200/रू, को निकालकर चोरी कर ले जाने से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना रानीतराई में अपराध धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में शत् प्रतिशत चोरी के प्रकरण में वजाप्ता सुमार के निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान संदेही भुपेन्द्र सेन उर्फ मुच्चु पिता भुनेश्वर सेन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डिड़गा, थाना रानीतराई को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये एवं दिये मेमोरण्डम मुताबिक चांदी के मुकुट 80 ग्राम, 02 नग आर्टिफिशियल हार एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाया जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *