- गोल्डन ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू खेल ग्राम पहुंचकर दी बधाई
- उतई । छतीसगढ के दुर्ग जिले के खेल ग्राम पुरई निवासी 15 वर्षीय चंद्रकला ओझा आज 9 अप्रैल दिन रविवार की सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तैर कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज की ।जिसे देखने के लिये ग्रामीणो का हुजूम लगा रहा । इस प्रतिभा को देखने प्रदेश के गृहमंत्री क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ग्राम पुरई पहुंचकर खिलाड़ी को बधाई देते हुऐ कहा की खेल गाँव पुरई और उसके खिलाड़ियों ने हमेशा प्रदेश का मान बढ़ाया है।
- आज ग्राम पुरई की 15 वर्षीय चन्द्रकला ओझा ने 8 घंटें लगातार तैर कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है।
- बिटिया चन्द्रकला ओझा को इस उपलब्धि पर हम सब की ओर से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो की कु चन्द्रकला ओझा आज सुबह 5 बजे से लगातार 8 घण्टे तक दोपहर 1 बजे तक बिना रुके तैरकी किया। साथ ही सुबह से ही गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी पुरई तालाब के पार में पहुंचे।इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड,केशव बंटी हरमुख राकेश हिरवानी हर्ष साहू उमा रिगरी शीतला ठाकुर ओम ओझा रजनी रजक अशोक रिगरी सहित बड़ी संख्या में आसपास के जनप्रतिनिधि,ग्रामीण,खिलाड़ी मौजूद थे।
गौरतलब हो कि ओलम्पिक में भारत के लिये गोल्ड मैडल जीतने का सपना लिए चंद्रकला अभाव में गांव के ही डोंगिया तालाब में रोजाना घंटों मेहनत करती थी। आज लगातार 8 घंटे तैरकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने सुबह 5 बजे देवी-देवताओं की पूजा के बाद तालाब में उतरी । इस दौरान गांव के लोग उनका उत्साह बढ़ाने बड़ी संख्या में उपस्थित थे।