**बेमेतरा/ साजा(सुनील नामदेव)- कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र साजा के ग्राम बीरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा में दो बच्चो की लड़ाई हो गई, जिसमे दो समुदायों में आपसी विवाद बढ़ जाने से आपसी मारपीट,लाठी,डंडा,धारदार हथियार से खूनी संघर्ष के बीच गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 22 वर्ष की हत्या कर दी गई,सूचना मिलने पर साजा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर अपराध में संलिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,गांव में दोनो समुदाय में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू किया हैं,पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं,इस गांव की दो लड़कीयां दो मुश्लिम युवको से प्रेम विवाह की हैं तब से इस गांव में दो समुदाय के बीच तनाव की स्थित बनी हुई थी जो समय के साथ साथ आग की तरह धधकता रहा जो आज खुनी संघर्ष में तब्दील हो गई,इस दौरान एक व्यक्ति हत्या कर दी गई,पुलिस प्रशासन विवेचना में जूटी हुई हैं,गांव में तनाव का माहौल बना हुआ हैं,जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर शांति व्यव्स्था बनाने में जुटे हुए हैं,गिरफ्तार आरोपियों का नाम 1 निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन 2 रशीद खान पिता बहाल खान 3 मुख्तार पिता रशीद खान 4 अकबर खान पिता रमजान खान 5 अब्दुल खान पिता अकबर खान 6 नवाब खान पिता सेहत्तर खान 7 अयूब खान पिता सरदार खान 8 शफीक पिता पीला मोहम्मद 9 बशीर खान पिता बहाल खान 10 जलील खान पिता मोकमुम 11 जनाब खान पिता निजामुद्दीन