उतई ।दीपशिखा कॉलोनी उतई डूमरडीह में पर्यावरण संरक्षण करते हुए हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमे सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना सुंदर काण्ड पाठ समस्त कॉलोनी वासियों द्वारा किया गया 12 बजे से भंडारे का अयोजन किया गया जिसमे स्टील थाली का उपयोग किया गया जिससे पर्यावरण गौ माता डिस्पोजल सिल्वर थाली वेस्ट प्लास्टिक से कई समस्याए उत्पन्न होती है इसे देखते हुए स्टील थाली का उपयोग किया गया और सभी से अनुरोध किया गया है कि आप सभी प्लास्टिक डिस्पोजल और थर्मोकोल प्लेट का उपयोग न करे जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी थाली सक्षम जन फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई
कार्यक्रम में समस्त कॉलोनी वासियों ने तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम आयोजित किया।श्रीमती श्रद्धा पुरेंद्र साहू ईश्वर वर्मा श्री प्रमोद जैन,आशीष शुक्ला,प्रेमलाल धनकर,युवराज साहू,कन्हैयालाल देवांगन,धनसाय चतुर्विदाही,राधेश्याम देवांगन,दिनेश साहू,नूतन साहू,संदीप साहू,धर्मजीत देवांगन, प्रीतम यादव,प्रेमलाल वर्मा,भुवन कुमार राजपूत,के.आर.सिन्हा,योमन साहू,श्रीमती कल्याणी साहू आदि थे।