नगर के बंधिया पारा में 1:40 के करीब चार पहिया वाहन में लगी जबरदस्त आग आग लगने से गाड़ी पूरी तरह से जल गई। जिसे देखने मे राहगीरों की भीड़ लग गई। दर्शकों के अनुसार गाड़ी बंधिया पारा चौक से कुछ कदम दूरी पर खड़ी थी जहां उसका रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था कि अचानक आग लग गई जिसे पड़ोस के बोर द्वारा पानी डालकर आग को शांत कराया गया। बताया जा रहा है कि चार चक्का वाहन बंधिया पारा निवासी रमेश कुमार नायक के मेहमान की है।