उतई ।नगर पंचायत उतई के सामने गुरुवार की शाम 5 बजे हाइवा और बोलेरो गाड़ी की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई जिसमे बोलेरो चालक पतोरा निवासी राजेश साहू को गंभीर चोट लगा जिससे गाड़ी के मदद से हॉस्पिटल ले जायगा । हाइवा नम्बर CG 07 LY 3996 बोलेरो CG 04 HR 3119 था।बताया जाता है की हाइवा गाड़ी इंदिरा नगर से और बोलेरो पतोरा से आ रही थी दोनो गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में थी ,जिसमे बोलेरो गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है ,उतई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है ।