शुभम् गुप्ता की रिपोर्ट,,
डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव (गोटुलमुण्डा) में एक ट्रक घर मे जा घुसा जिस के चलते पूरा घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना शाम के 7 से 8 बजे के भीच की है। प्रार्थी ने बताया मेरा मकान वन विभाग आवास से लगा हुआ रोड किनारे स्थित है। रात्रि करीबन 7.45 बजे मै बस्ती तरफ काम से गया था मेरे परिवार के लोग घर में थे, बच्चे लोग घर के बाहर खेल रहे थे उसी समय वाहन ट्र्क क्रं. CG 17 KX 2500 के चालक द्वारा वाहन ट्र्क को काफी तेज रफ्तार व लापरवाही पुर्वक चलाते हुए आकर मेरे घर में टकराकर घुसा दिया है।जिस से मेरे परिवार के लोग बाल-बाल बचे हैं। घर में ट्र्क घुसने से घर एवं घर में रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गया गया है, जिससे करीबन 4 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। कच्चे माइंस की गाड़ियों से लगातार हो रही दुर्घटनाडौंडी विकासखंड अंतर्गत आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है। जिनमे मुख्य रुप से कच्चे माइंस की गाड़िया है। नागरिको में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है कि अक्सर कच्चे माइंस की गाड़ियों को हेल्पर द्वारा चलाया जाता है। वही ड्राइवर भी नशे में गाड़ी को चलाते है जिस के चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। बावजूत इसके ट्रक चालक बेखोफ होकर कभी गाड़ी घर में घुसा रहे है तो कभी बाइक सवारों को कुचल रहे है पहले तो सिर्फ मुख्य मार्ग में चलने वालों को ही इन माइंस की बड़ी बड़ी गाड़ियों का खतरा था परंतु अब जिस प्रकार की घटनाएं को देखने को मिल रही है मुख्य मार्ग के आसपास रहने वालों को भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ट्रक चालक तो बेखोफ है ।अब सोचने की बात यह है कि यह घटना तकरीबन शाम 7बजे से 8बजे की बीच की है जबकि रात 9 बजे तक तो शहर के बाहर नो एंट्री लगाया जाता है और सारी गाड़ियों को खैरवाही के आगे हवाई अड्डा (एरोड्रम )में पुलिस विभाग द्वारा रुकवाया जाता है तो फिर सोचने वाली बात यह है कि यह गाड़ी द्वारा नो एंट्री का पालन क्यों नहीं किया गया क्या संबंधित विभाग द्वारा इस गाड़ी को रुकवाया नहीं गया या फिर इसे ऐसा ही छोड़ दिया गया । अब बात यहां आती है किक्या कुछ ऐसे रसूखदार लोगों की गाड़ियों को नियमों का पालन नहीं करना पड़ता अभी हाल में ही है बालोद के आगे खपरवाड़ा मैं कच्चे माइंड से आयरन भरकर अधिक तेज गति से दौड़ रही मालवाहक गाड़ी ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया था जिसमें से बालोद के प्रतिष्ठित परिवार के 4 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई थी उसके बाद पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर द्वारा संयुक्त रूप से मीटिंग लेकर अधिक तेजी से दौड़ रही भारी मालवाहक गाड़ियों की निरंतर चेकिंग करने एवं जो ड्राइवर शराब का सेवन कर गाड़ी चला रहे हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया था लेकिन आज तक यह कार्रवाई शुरू भी नहीं हुई है अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग द्वारा यह कार्यवाही कब शुरू की जाती है या फिर विभाग द्वारा और किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है