भिलाई। भाजपा द्वारा मंगलवार को भिलाई-3 में मुख्यमंत्री निवास घेराव के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं ने घेराव करने पहुंचे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का गांधीवादी तरीके से स्वागत करते हुए मौसम की नजाकत के अनुरूप ठंडे मठा पिलाकर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल खास तौर पर मौजूद थे।
अपनी मांगों को लेकर भाजपा के दुर्ग एवं भिलाई जिला संगठन के बैनर तले मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव करने का कार्यक्रम तय किया गया था। इसके लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय के पास पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तक पहुंचे तो वहां पर पहले से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल कांग्रेस जनों के साथ मौजूद थे। चैतन्य बघेल ने मुख्यमंत्री निवास घेराव करने पहुंचे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को ठंडा मठा पिलाकर स्वागत किया।