पाटन: झीठ अस्पताल के लैब टेक्नीशियन का आकस्मिक निधन, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अनुकंपा नियुक्ति के साथ 50 लाख देने की मांग की

पाटन.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीठ मे पदस्थ  लैबटैक्नीशियन दयाराम साहू के अकास्मिक निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ दुख व्यक्त किया गया। महामंत्री सैय्यद असलम ने संघ की ओर से श्रधांजलि अर्पित  किया है।  उन्होंने कहा  कि वे लगातार कोरोना महामारी  नियंत्रण मे अपनी सेवाऐ दे रहे थे । विभाग द्वारा उनकी डयूटी सैम्पल कलैक्शन मे लगाई गई थी।   सैय्यद असलम ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से उसको केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मुवावजे देने की मांग करते हुए उनके परिवार के सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है । प्रदेश महामंत्री ने बताया कि लैबटैक्नीशियन दयाराम साहू की डयूटी पाटन विकास खंड के अंर्तगत झीठ सामुदायिक केंद्र मे प्रवासी मजदूरों श्रमिकों ओर कोरोना के लक्षण बताने वालो के सैम्पल कलेक्शन लेने लगाई गई थी । कल भी उन्होंने ने 10 सैम्पल लिया है । शाम को वे घर लौट गये ओर उसके बाद विभाग मे उनके मृत्यु की सूचना पर सभी स्टाफ स्तंम्भ रह गये । उनकी मृत्य कौरोना संक्रमण से हुई अथवा अन्य कारण से हुई है ऐ जाच का विषय है लेकिन केंद्र सरकार ने कौरोना सेवा मे लगे वारियर्स को 50 लाख देने की घोषणा की है।  संघ मांग करता है कि उनके परिवार को यह मुवावजे देकर तत्काल एक सदस्य को विभाग मे अनुकंपा नियुक्ति दिया जाये। श्रंद्धाजलि देकर मांग करने वालो मे  खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ,संघ के प्रांतीय संयोजक बीईईओ बी एल वर्मा,डा भूनेशवर कठौतिया,डा सूब्रत नंदी, डा पीयम सिंह ,डा भागवत देशलहरा, फार्मासिस्ट नरेन्द्र लिल्लाहरे,लैबटैक्नालाजिस् प्रीति साहू, देवेंद्र राजपूत, मोहन राव, दीपक गायकवाड़, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, सत्येंद्र गुप्ता, झीठ के सुपवारजर आर के श्रीवास्तव, अंजनी यादव ,सविता साहा,अंजना शर्मा,राघवेंद्र साहू,रोशन सिंह, उप प्रातांध्यक्ष प्रमेश पाल,नरेंद्र साहु,चंदकाता साहू ,अरूण सोनी सहित सभी सदस्यों ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *