नवागांव बी में 3 से जुटेंगे प्रदेश की ख्यातिलब्ध मानस मंडलियों मानसगान प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

**अभिषेक सेन की रिपोर्ट-जामगांव आर – दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव (बेल्हारी) में आगामी 3 फरवरी से तीन दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता में राज्य के ख्यातिलब्ध मानस मंडलिंयो का समागम होगा. स्थानीय मानस मंच में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोचार के बिच रामदरबार की स्थापना के साथ इस मानस अनुष्ठान की शुरुआत होगी! शुक्रवार के-दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि में गौतमचंद चोरडिया (समाजसेवी बटरेल), अध्यक्षता नारद साहू (अध्यक्ष भाजयुमो दक्षिण पाटन),विशेषअतिथि जिवधन साहू (उपाध्यक्ष परि. साहू समाज बेल्हारी),शनिवार के मुख्यअतिथि होरिलाल साहू (सरपंच ग्राम पंचायत गातापार),जिनेश जैन (सरपंच ग्राम पंचायत ओदरागहन),श्री चन्द्रभान साहू (सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव),रविवार के समापन एवं ईनाम वितरण में मुख्यअतिथि के रुप में- रफिक खान (समाजसेवी किकिरमेटा),अध्यक्षता मंजुलाल भारती(अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बेल्हारी).आयोजक समिति-संतोष साहू (अध्यक्ष),छगनलाल साहू ,निलकंठ साहू (उपाध्यक्ष),शिवप्रसाद साहू(कोषाध्यक्ष),सहकोषाध्यक्ष सतीश साहू, चन्दुलाल टंडन,सचिव युवराज साहू, कुलेश्वर साहू.आयोजक समिति के युवराज साहू, कुलेश्वर साहू शिवप्रसाद साहू ,छगनलाल साहू आदि ने बताया कि आयोजक की तैयारी को अंतिम रूप में दिया जा रहा है 1500 की बैठक व्यवस्था बनाई जा रही है, प्रथम दिवस पर पचपेडी़,कोलियारी, श्याम नगर की चयनित मानस दल यहां संगीतमय रामकथा सुनाएंगे सभी परिचित मंडलीय के लिए पारितोषिक की व्यवस्था रखी गई है.सदस्यगण~ उत्तम साहू, छबिलाल साहू, थामेश्वर साहू ,भोजकुमार कोर्राम, भीषम साहू ,महेन्द्र साहू, जितेन्द्र साहू, गोपाल ठाकुर ,राहुल साहू, नंदकिशोर साहू, दीपक साहू, कनक साहू, मोहन यादव, शुभाष साहू, संतोष यादव, बृजलाल यादव, प्रहलाद साहू सहित समस्त ग्रामवासी नवागांव बी.विनित – युवा संगठन समिति नवागांव (बेल्हारी),तह -पाटन, जिल -दुर्ग (छ.ग.).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *