पाटन,, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 75वीं पुण्यतिथि पर नगर पंचायत पाटन में उनके तैलचित्र पर माल्या र्पण कर नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने देश स्वंत्रता के लिए उनके बलिदान को याद किया श्री कश्यप ने कहा कि देश के लिए बलिदान के साथ साथ बापू कि विचार उनका त्याग आज भी उनकी याद दिलाती है आज उनको याद कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि है वे सच्चे देशभक्त है इस अवसर पर , नपा उपध्यक्शबलदाऊ भाले,मोहन देवांगन,आभास दुबे,डोमन भारती,मनीष देवांगन,लिलेश वर्मा,लीलाधर वर्मा,कमल किशोर वर्मा,बिसोहा देवांगन,लुकेश नायक,भास्कर सवर्णी,विजय पांडे,अरविंद भारद्वाज,नीरज सोनी,संदीप कश्यप, सत्या साहू पार्षद गण,युवा काँग्रेस,एवं नगर के वरिष्ठ गण ने उनका पावन स्मरण किया और देश के लिए उनके योगदान को याद किया