आशा शर्मा की रिपोर्ट
राजिम। धर्म नगरी राजिम के समीपस्थ ग्राम पंचायत रावण में गांव के भोले भाले लोगो को बहला कर ईशाइयों द्वारा धर्म परिवर्तन करने का कार्य जोरो
पर है। 26 जनवरी को गांव के ही परिवर्तित ईसाई द्वारा गांव स्कूली बच्चों को बाइबिल बांटा जा रहा था। जिसमे ग्रामीणों एवं परिजनों ने इसका विरोध किया जिसमे धर्म परिवर्तन कर चुके लोगो ने गांव के10 लोगों के खिलाफ थाने में झूठा शिकायत की जिस पर पुलिस द्वारा गांव के लोगो को थाने में बुलाया गया जिससे। आक्रोशित ग्रामवासी कल हजारों की संख्या में थाने पर बैठ गए तथा थानेदार और उच्च अधिकारियों से बात कर दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की।