पाटन,,नगर के गांधी चौक निवासी वेद प्रकाश कुर्रे के निवास मे बीते अर्ध रात्रि अचानक आग लग जाने से घर मे रखे कूलर एवं,जरूरत का अन्य समान आग के भेट चढ़ गया आग लगने का कारण पता नही चल पाया बंद घर मे कैसे आग लगी यह पता नही चल पाया प्राप्त जानकरी के अनुसार वेदप्रकाश अपने परिवार के साथ 29 जनवरी को नगर से बाहर सगाई कार्यक्रम मे गये हुए थे घर मे कोई नही था अर्ध रात्रि उस मार्ग से गुजरने वाले ने आग की लपट देखकर आस पास के लोगो को आवाज देकर उठाया एवं वेद प्रकाश को भी सूचना दी फिर नगर पंचायत के अग्नि शमन के माध्यम से आग मे काबू पाया गया अंदर ही अंदर आग लगने से बहुत बाद मे जानकरी हुई जिससे घर मे रखे समान को बचाया नही जा सका जलने से हुई नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है